newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Government Job: FCI में मैनेजर समेत कई पदों पर आमंत्रित किए गए आवेदन, लगभग डेढ़ लाख मिलेगी सेलेरी

Government Job: भारतीय खाद्य निगम (FCI) में मैनेजर के कई पदों पर (FCI Recruitment 2022) पर भर्ती के लिए वेकेंसी निकाली गई हैं। इन पदों पर आवेदन के इच्छुक उम्मीदवार FCI की ऑफिशियल वेबसाइट fci.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

(10सितंबर 2022,5:00 PM) Government Job: 29 हजार से ज्यादा मिलेगा वेतन

ICG JOB: चयनित अभ्यर्थियों को 21,700 से 29,200 प्रति माह तक का वेतन प्रदान किया जाएगा।


(10सितंबर 2022,4:20 PM) Government Job: 22 साल तक के व्यक्ति कर सकेंगे आवेदन

ICG JOB: आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की आयु-सीमा 18-22 साल निर्धारित की गई है।


(10सितंबर 2022,3:50 PM) Government Job: इस योग्यता के उम्मीदवार कर सकेंगे अप्लाई

ICG JOB:इंडियन कोस्ट गार्ड द्वारा निकाले गए इन पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवारों का नाविक (जनरल ड्यूटी) पद के लिए मैथ्स और फिजिक्स के साथ 12वीं पास होना और नाविक (डॉमेस्टिक ब्रांच) पद के लिए किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं पास होना अनिवार्य है। इसके अलावा, पद से संबंधित क्षेत्र में डिप्लोमा होना अनिवार्य है।


(10सितंबर 2022,3:00 PM) Government Job: उम्मीदवार 22 सितंबर तक कर सकेंगे अप्लाई

ICG JOB: भर्ती की प्रक्रिया 8 सितंबर 2022 से शुरू हो चुकी है जो 22 सितंबर 2022 तक जारी रहेगी।


(10सितंबर 2022,2:00 PM) Government Job: कुल 300 पदों पर मांगे गए हैं आवेदन

ICG JOB: भर्ती के लिए निकाले गए पदों की कुल संख्या 300 है, जिसमें नाविक (जनरल ड्यूटी) के 225 पद, नाविक (डॉमेस्टिक ब्रांच) के 40 पद, यांत्रिक (मैकेनिकल) के 16 पद, यांत्रिक (इलेक्ट्रिकल) के 10 पद और यांत्रिक (इलेक्ट्रॉनिक्स) के 9 पद शामिल हैं।


(10सितंबर 2022,1:00 PM) Government Job: इंडियन कोस्ट गार्ड में मैकेनिकल समेत 300 पदों पर निकाली गईं भर्तियां, उम्मीदवार इस तारीख तक कर सकेंगे आवेदन

ICG JOB: इंडियन कोस्ट गार्ड ने नाविक समेत कई पदों पर भर्ती निकाली है। इन पदों पर आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवार ICG की ऑफिशियल वेबसाइट joinindiancoastguard.cdac.in पर जाकर ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं।


(09सितंबर2022,3:00 PM) Government Job: 40 साल तक के उम्मीदवार कर सकते हैं आवेदन

UPPCL JOB: आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की उम्र आयु-सीमा 21-40 वर्ष निर्धारित की गई है। हालांकि, आरक्षित वर्गों को आयु-सीमा में छूट दी जाएगी।


(09सितंबर 2022,3:00 PM) Government Job: स्नातक कर सकेंगे आवेदन

UPPCL JOB: आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में स्नातक की डिग्री होना अनिवार्य है। साथ ही उन्हें कम से कम 30 शब्द प्रति मिनट की स्पीड से कंप्यूटर पर हिंदी टाइपिंग आती हो।


(09सितंबर2022,2:15 PM) Government Job: कुल  1273 पदों पर निकली भर्तियां

UPPCL JOB: पदों की कुल संख्या 1273 है। पहले ये पद 1033 थे, जिसमें अब वृद्धि कर दी गई है। इसमें से 512 पद अनारक्षित हैं, जबकि ओबीसी के लिए 344 पद, अनुसूचित जाति के लिए 266 पद, अनुसूचित जनजाति के लिए 24 पद और आर्थिक रूप से कमजोर यानि ईडब्ल्यूएस के लिए 127 पद आरक्षित होंगे।


(09सितंबर2022,1:00 PM) Government Job: UPPCL ने एग्जीक्यूटिव असिस्टेंट के 1200 से अधिक पदों पर निकाली भर्ती, इस तारीख तक कर सकेंगे आवेदन

UPPCL JOB: उत्तर प्रदेश पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड (यूपीपीसीएल) ने अपने और सहयोगी (विद्युत) वितरण निगमों और उत्तर प्रदेश पावर ट्रांसमिशन कार्पोरेशन लिमिटेड में कार्यकारी सहायक (Executive Assistant-EA) के कई पदों पर भर्ती निकाली है। इन पदों पर आवेदन के इच्छुक अभ्यर्थी इसकी ऑफिशियल वेबसाइट uppcl.org पर जाकर ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं।


(07सितंबर 2022,3:40 PM) Government Job: लगभग 6000 प्रतिमाह मिलेगा वेतन

ANGANWADI JOB: चुने गए उम्मीदवारों को 4000 रुपये प्रति माह का वेतन दिया जाएगा। इसके अलावा, केंद्र सरकार की ओर से 1500 रुपये माह की प्रोत्साहन राशि भी प्रदान की जाएगी साथ ही 400 रुपये प्रति माह मोबाइल रिचार्ज के लिए भी मिलेंगे।


(07सितंबर 2022,3:15 PM) Government Job: 35 साल तक के उम्मीदवार कर सकते हैं आवेदन

ANGANWADI JOB: आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयु 21-35 वर्ष से निर्धारित की गई है।


(07सितंबर2022,2:10 PM) Government Job: 12 वीं पास कर सकेंगे आवेदन

ANGANWADI JOB: उम्मीदवारों का किसी भी मान्यता प्राप्त विद्यालय से 12वीं पास होना अनिवार्य है। इसके अलावा, उम्मीदवारों का उस स्थान का निवासी होना अनिवार्य है, जहां के लिए वो अप्लाई कर रहे हैं।


(07सितंबर 2022,1:00 PM) Government Job: कुल  52 हजार पदों पर निकली भर्तियां

ANGANWADI JOB: आंगनवाड़ी के इन पदों पर भर्ती के लिए 52 हजार वेकेंसी आई है, जो दो महीने के अंदर ही भरी जाएंगी। गौरतलब है कि यूपी मे आंगनबाड़ी कर्मचारियों के कुल 1.89 लाख (1,89,836) पद हैं, जिनमें से 52 हजार रिक्त हैं।

(07सितंबर 2022,12:00 PM) Government Job: यूपी सरकार ने आंगनवाड़ी के  52,000 पदों पर निकाली भर्ती, 12 वीं पास कर सकेंगे आवेदन

ANGANWADI JOB: उत्तर प्रदेश सरकार ने बाल विकास सेवा और पुष्टाहार विभाग में आगनवाड़ी पदों की भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इसका नोटिफिकेशन 5 अगस्त को जारी किया गया था। इसकी विस्तृत जानकारी के लिए आवेदकों को विभाग द्वारा अगला नोटिफिकेशन जारी होने का इंतजार करना होगा।


(06सितंबर 2022,5:00 PM) Government Job: 20 हजार प्रति माह तक मिलेगा वेतन

IT JOB:चयनित उम्मीदवारों को 5200 से 20200 रूपए प्रति माह तक का वेतन दिया जाएगा।


(06सितंबर 2022,4:00 PM) Government Job: 35 साल तक के उम्मीदवार कर सकते हैं आवेदन

IT JOB: इन पदों पर आवेदन की आयु-सीमा 18 से 30 साल निर्धारित की गई है।


(06सितंबर 2022,3:10 PM) Government Job: इस योग्यता के उम्मीदवार कर सकते हैं आवेदन

IT JOB: भर्ती के लिए निकाले गए इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों का किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से डिग्री हासिल करना अनिवार्य है। टैक्स असिस्टेंट के पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास डिग्री के साथ टाइपिंग स्पीड अच्छी होनी चाहिए।


(06सितंबर 2022,2:10 PM) Government Job: मेधावी खिलाड़ी कर सकेंगे अप्लाई

IT JOB: ये भर्ती मुख्य रूप से मेधावी खिलाड़ियों (Meritorious sportspersons) के लिए निकाली गई है। इन पदों पर ऐसे खिलाड़ियों की नियुक्ति की जाएगी, साथ ही भर्ती के लिए मांगी गई योग्यताओं को पूरी करता हो।


(06सितंबर2022,1:00 PM) Government Job: उम्मीदवार 16 सितंबर तक कर सकेंगे अप्लाई

IT JOB: आवेदन करने की आखिरी तारीख 16 सितंबर 2022 तय की गई है।


(06सितंबर 2022,1:00 PM) Government Job: इनकम टैक्स डिपार्टमेंट के कई पदों पर निकली भर्ती, 20 हजार तक मिलेगी सेलेरी

IT JOB: इनकम टैक्स में इनकम टैक्स इंस्पेक्टर और टैक्स असिस्टेंट के पदों पर भर्ती के लिए योग्य आवेदन मांगे गए हैं। उत्तर पूर्वी क्षेत्र (एनईआर) में नौकरी करने के इच्छुक अभ्यर्थी इन पदों पर ऑफलाइन मोड में आवेदन कर सकते हैं। आवेदन के लिए अभ्यर्थी आवेदन पत्र को भरकर मांगे गए सभी दस्तावेज संलग्न कर अतिरिक्त / संयुक्त आयकर आयुक्त (मुख्यालय और टीपीएस) के ऑफिस में जमा कर सकते हैं। इसके अलावा, ‘मुख्य आयकर आयुक्त, एनईआर, पहली मंजिल, आयकर भवन, ईसाई बस्ती, जी.एस. रोड, गुवाहाटी, असम – 781005 के पते पर डाक द्वारा भी भेज देते हैं।


(05सितंबर2022,5:20 PM) Government Job: इन आधारों पर होगा उम्मीदवारों का सेलेक्शन

FCI JOB: अभ्यर्थियों का चुनाव ऑनलाइन टेस्ट, इंटरव्यू और ट्रेनिंग के आधार पर किया जाएगा।


(05सितंबर 2022,4:30 PM) Government Job: 140000 रुपये प्रति माह तक मिलेगा वेतन

FCI JOB: चयनित उम्मीदवारों को 40000 से 140000 रुपये प्रति माह का वेतन दिया जाएगा।


(05सितंबर 2022,4:00 PM) Government Job: 35 साल तक के उम्मीदवार कर सकते हैं आवेदन

FCI JOB: आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयु-सीमा 35 वर्ष तय की गई है।


(05सितंबर 2022,3:15 PM) Government Job: उम्मीदवार 26 सितंबर तक कर सकेंगे अप्लाई

FCI JOB: इन पदों पर आवेदन करने की आखिरी तारीख 26 सितंबर निर्धारित की गई है।


(05सितंबर 2022,2:10 PM) Government Job: कुल  113 पदों पर निकली भर्तियां

FCI JOB: भर्ती के लिए निकाले गए पदों की कुल संख्या 113 है, मैनेजर (जनरल/डिपो/मूवमेंट/अकाउंट्स/टेक्निकल/सिविल इंजीनियरिंग/इलेक्ट्रिकल मैकेनिकल इंजीनियरिंग) के कई पद शामिल हैं।


(05सितंबर 2022,1:10 PM) Government Job: भारतीय खाद्य निगम में निकली बंपर भर्ती, 140000 प्रति माह तक मिलेगा वेतन

FCI JOB: भारतीय खाद्य निगम (FCI) में मैनेजर के कई पदों पर (FCI Recruitment 2022) पर भर्ती के लिए वेकेंसी निकाली गई हैं। इन पदों पर आवेदन के इच्छुक उम्मीदवार FCI की ऑफिशियल वेबसाइट fci.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।