newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Government Job: पूर्वी सिंहभूम में चौकीदारी के कई पदों पर भर्ती के लिए मांगे गए आवेदन, 10वीं पास कर सकते हैं अप्लाई

Government Job: जिला मजिस्ट्रेट और उपायुक्त, पूर्वी सिंहभूम ने चौकीदार के पदों (East Singhbhum Chowkidar Recruitment 2022) पर भर्ती के लिए योग्य आवेदन आमंत्रित किए हैं। इन पदों पर आवेदन करने के इच्छुक अभ्यर्थी East Singhbhum की अधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं।

(04अगस्त 2022,5:50 PM) Government Job: 40 साल तक के उम्मीदवार कर सकते हैं आवेदन

JSSC JOB: आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयु-सीमा 21-40 वर्ष तय की गई है। हालांकि, आरक्षित वर्गों की आयु-सीमा में छूट दी गई है।


(04अगस्त 2022,4:20 PM) Government Job: इन आधारों पर होगा उम्मीदवारों का सेलेक्शन

JSSC JOB: उम्मीदवारों का चुनाव कंप्यूटर आधारित मुख्य परीक्षा के आधार पर किया जाएगा।


(04अगस्त 2022,3:40 PM) Government Job: इस योग्यता के उम्मीदवार कर सकते हैं अप्लाई

JSSC JOB: TGT के पदों पर अप्लाई करने वाले उम्मीदवारों का किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय / संस्थान से 50% अंकों के साथ स्नातक और बी.एड बी.ई.एल.एड होना अनिवार्य है। साथ ही उनके पास झारखंड TET/ CTET का सर्टिफिकेट होना भी आवश्यक है। वहीं, PGT के पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से संबंधित विषय में OBC कैटेगरी के लिए 50% अंकों और एससी / एसटी कैटेगरी के लिए 45% अंकों के साथ मास्टर डिग्री होना अनिवार्य है।


(04अगस्त 2022,3:00 PM) Government Job: उम्मीदवार 23 सितंबर तक कर सकेंगे अप्लाई

JSSC JOB: आवेदन के लिए आखिरी तारीख 23 सितंबर 2022 तय की गई है। वहीं अप्लीकेशन एडिट करने की अंतिम तारीख 29 सितंबर से 1 अक्टूबर 2022 निर्धारित की गई है।


(04अगस्त 2022,2:00 PM) Government Job: कुल  2137 पदों पर निकली भर्तियां

JSSC JOB: भर्ती के लिए निकाले गए पदों की कुल संख्या 2855 है, जिसमें TGT के 718 पद और PGT के  2137 पद शामिल किए गए हैं।


(04अगस्त 2022,1:10 PM) Government Job: झारखंड कर्मचारी चयन आयोग ने TGT, PGT के पदों पर 2855 पर मांगे योग्य आवेदन

JSSC JOB: झारखंड कर्मचारी चयन आयोग में TGT, PGT के पदों (JSSC Recruitment 2022) पर भर्ती के लिए योग्य आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। इन पदों पर आवेदन के इच्छुक अभ्यर्थी JSSC की अधिकारिक वेबसाइट jssc.nic.in पर जाकर ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं।


(03अगस्त 2022,4:30 PM) Government Job: 86 हजार प्रति माह तक मिलेगा वेतन

UPPCL JOB: चयनित अभ्यर्थियों को मैट्रिक्स लेवल-04 के अनुसार 27,200-86,100 रुपये का वेतन दिया जाएगा। साथ ही अन्य भत्ते भी प्रदान किए जाएंगे।


(03अगस्त 2022,3:50 PM) Government Job: 40 साल तक के उम्मीदवार कर सकते हैं अप्लाई

UPPCL JOB: आवेदन के लिए उम्मीदवारों की आयु सीमा 21 से 40 साल निर्धारित की गई है।


(03अगस्त 2022,3:00 PM) Government Job: इन आधारों पर होगा उम्मीदवारों का सेलेक्शन

UPPCL JOB: इन पदों पर आवेदन करने के लिए कैंडिडेट्स का किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक होना अनिवार्य है। इसके अलावा, हिंदी में 30 शब्द प्रति मिनट और अंग्रेजी में 35 शब्द प्रति मिनट के हिसाब से टाइपिंग स्पीड होनी चाहिए।


(03अगस्त 2022,2:20 PM) Government Job: उम्मीदवार 12 सितंबर तक कर सकेंगे अप्लाई

UPPCL JOB: आवेदन करने की आखिरी तारीख 12 सितंबर 2022 तय की गई है। इसकी परीक्षा अक्टूबर माह में आयोजित की जाएगी।


(03अगस्त 2022,1:40 PM) Government Job: कुल 1033 पदों पर निकली भर्तियां

UPPCL JOB: भर्ती के लिए निकाले गए पदों की कुल संख्या 1033 है।


(03अगस्त 2022,1:00 PM) Government Job: UPPCL हजार से अधिक पदों पर मांगे गए आवेदन, 86 हजार तक मिलेगी सेलेरी

UPPCL JOB: उत्तर प्रदेश पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड ने एग्जीक्यूटिव असिस्टेंट समेत कई पदों पर भर्ती के लिए योग्य आवेदन आमंत्रित किए हैं। इन पदों पर आवेदन के इच्छुक कैंडिडेट इसकी ऑफिशियल वेबसाइट upenergy.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।


(02अगस्त 2022,5:00 PM) Government Job: 19900 रूपये प्रति महीना मिलेगा वेतन

POLICE JOB: चुने हुए उम्मीदवारों को 19900 रुपये तक का वेतन प्रदान किया जाएगा।


(02अगस्त 2022,4:00 PM) Government Job: उम्मीदवारों का इन आधारों पर किया जाएगा सेलेक्शन

POLICE JOB: अभ्यर्थियों का चुनाव कंप्यूटर आधारित परीक्षा, फिजिकल स्टैंडर्ड टेस्ट और फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट के जरिए किया जाएगा।


(02अगस्त 2022,3:10 PM) Government Job: उम्मीदवारों का स्नातक होना अनिवार्य है

POLICE JOB: इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास स्नातक की डिग्री होना अनिवार्य है।


(02अगस्त 2022,3:10 PM) Government Job: कुल 1191 पदों पर निकली भर्तियां

POLICE JOB: भर्ती के लिए निकाले गए पदों की कुल संख्या 1191 है, जिसमें इंटेलिजेंस असिस्टेंट के 818 पद और कॉन्स्टेबल के 373 पद शामिल हैं।


(02अगस्त 2022,2:00 PM) Government Job: कैंडिडेट 15 सितंबर तक कर सकते हैं अप्लाई

POLICE JOB: आवेदन करने की आखिरी तारीख पहले 16 अगस्त तय की गई थी, जिसे बढ़ाकर अब 9 सितंबर 2022 कर दिया गया है।


(02अगस्त 2022,1:00 PM) Government Job: पंजाब पुलिस में 1000 से ज्यादा निकली वेकेंसी, 19 हजार से अधिक मिलेगी सेलेरी

POLICE JOB: पंजाब पुलिस ने कॉन्सटेबल और इंटेलिजेंस असिस्टेंट के कई पदों पर भर्तियां निकाली हैं। इन पदों पर आवेदन के इच्छुक उम्मीदवार इसकी ऑफिशियल वेबसाइट punjabpolice.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।


(31अगस्त 2022,5:15 PM) Government Job: 4500 महीना मिलेगी सेलरी

KMC JOB: चयनित उम्मीदवारों 4,500/- रुपये प्रति माह का वेतन दिया जाएगा।


(31अगस्त 2022,5:15 PM) Government Job: इन आधारों पर होगा उम्मीदवारों का सेलेक्शन

KMC JOB: उम्मीदवारों का चयन इंटरव्यू और मेरिट लिस्ट के माध्यम से किया जाएगा।


(31अगस्त 2022,4:40 PM) Government Job: इस योग्यता के उम्मीदवार कर सकते हैं अप्लाई

KMC JOB: इन पदों पर अप्लाई करने के लिए अभ्यर्थी के पास किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से 10वीं पास होना अनिवार्य है।

(31अगस्त 2022,4:00 PM) Government Job: 40 साल तक के उम्मीदवार कर सकते हैं अप्लाई

KMC JOB:आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयु-सीमा 30 से 40 वर्ष तय की गई है।


(31अगस्त 2022,3:15 PM) Government Job: उम्मीदवार 15 सितंबर तक कर सकेंगे अप्लाई

KMC JOB: इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया कल यानी 30 अगस्त से शुरू हो चुकी है, जो 15 सितंबर तक जारी रहेगी।


(31अगस्त 2022,2:10 PM) Government Job: कुल 127 पदों पर मांगे गए आवेदन

KMC JOB: भर्ती के लिए निकाले गए पदों की कुल संख्या 127 है।


(31अगस्त 2022,1:00 PM) Government Job: कोलकाता नगर निगम में हेल्थ वर्कर्स के 100 से अधिक पदों पर निकली भर्तियां, इस तारीख तक कर सकेंगे आवेदन

KMC JOB: कोलकाता नगर निगम Kolkata Municipal Corporation KMC ने मानद स्वास्थ्य कार्यकर्ता Honorary Health Workers (HHWs) के कई पदों पर भर्तियां निकाली हैं। इच्छुक उम्मीदवार कोलकाता नगर निगम (KMC)  की अधिकारिक वेबसाइट @kmcgov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हें।


(30अगस्त 2022,4:30 PM) Government Job: इन आधारों पर होगा अभ्यर्थियों का सेलेक्शन

IB JOB: डेप्यूटेशन बेसिस पर होने वाली इस भर्ती का टेन्योर 3-5 साल का होगा, जिसमें अधिकतम 7 साल तक की बढ़ोत्तरी की जा सकेगी। साथ ही उम्मीदवारों का चयन ऑनलाइन परीक्षा, पर्सनल इंटरव्यू के आधार पर होगा।


(30 अगस्त 2022,3:40 PM) Government Job: उम्मीदवार 27 अक्टूबर तक कर सकेंगे अप्लाई

IB JOB: आवेदन करने की आखिरी तारीख 27 अक्टूबर तय की गई है।


(30अगस्त 2022, 3:00 PM) Government Job: इस योग्यता के उम्मीदवार कर सकते हैं अप्लाई

IB JOB: भर्ती के लिए निकाले गए इन पदों पर केवल गजटेड रैंक (ग्रुप ए) के अधिकारी आवेदन के पात्र हैं।


(30 अगस्त 2022,2:10 PM) Government Job: कुल 157 पदों पर निकली भर्तियां

IB JOB: भर्ती के लिए निकाले गए पदों की कुल संख्या 157 है, जिसमें डिप्टी सेंट्रल इंटेलिजेंस ऑफिसर के 118 पद, सीनियर रिसर्च ऑफिसर के 2 पद, एडवाइजर/टेक के 1 पद, डिप्टी डायरेक्टर के 2 पद, एडिशनल डिप्टी डायरेक्टर का 1 पद, ज्वाइंट डिप्टी डायरेक्टर के 13 पद और असिस्टेंट डायरेक्टर के 20 पद शामिल हैं।


(30अगस्त 2022, 1:00 PM) Government Job: IB विभाग में डेढ़ सौ से अधिक पदों पर निकली भर्ती, इस तारीख तक कर सकेंगे आवेदन

IB JOB: देश के केंद्रीय गृह मंत्रालय के अंतर्गत आने वाले इंटेलिजेंस ब्यूरो (IB) ने कई पदों पर भर्ती के लिए योग्य आवेदन आमंत्रित किए हैं। इन पदों पर आवेदन करने के इच्छुक अभ्यर्थी इसकी ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं।


(29अगस्त 2022, 5:00 PM) Government Job: इस योग्यता के उम्मीदवार कर सकेंगे आवेदन

DMDC JOB: उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा के आधार पर किया जाएगा। 30 प्रतिशत अंक प्राप्त करने वाले अभ्यर्थी चुनाव की आगामी प्रक्रिया में भाग लेने के पात्र होंगे।


(29 अगस्त 2022,4:15 PM) Government Job: 40 साल तक के उम्मीदवार कर सकते हैं अप्लाई

DMDC JOB: आवेदन करने के लिए आयु सीमा 18-40 साल निर्धारित की गई है। ये आयु-सीमा विभिन्न वर्गों के आधार पर तय की गई है।


(29 अगस्त 2022,3:50 PM) Government Job: इन आधारों पर किया जाएगा अभ्यर्थियों का चुनाव

DMDC JOB: अभ्यर्थियों का किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड या संस्थान से कक्षा 10वीं पास होना अनिवार्य है।


(29 अगस्त 2022,3:00 PM) Government Job: कुल 146 पदों पर निकली भर्तियां

DMDC JOB: इन पदों को भरने के लिए निकाले गए पदों की कुल संख्या 284 है।


(29 अगस्त 2022,2:10 PM) Government Job: उम्मीदवार 30 सितंबर तक कर सकेंगे अप्लाई

DMDC JOB: भर्ती के लिए निकाले गए इन पदों पर आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है, जो 30 सितंबर 2022 तक जारी रहेगी।


(29अगस्त 2022,1:00 PM) Government Job: 10वीं पास के लिए निकली बंपर भर्ती, इस तारीख तक कर सकेंगे आवेदन

DMDC JOB: जिला मजिस्ट्रेट और उपायुक्त, पूर्वी सिंहभूम ने चौकीदार के पदों (East Singhbhum Chowkidar Recruitment 2022) पर भर्ती के लिए योग्य आवेदन आमंत्रित किए हैं। इन पदों पर आवेदन करने के इच्छुक अभ्यर्थी East Singhbhum की अधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं।