newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

BCPL Recruitment: बीसीपीएल में निकली मैनेजर पदों पर भर्तियां, 73 हजार तक होगी सैलरी, जानिए कैसे करें आवेदन

BCPL Recruitment: ब्रह्मपुत्र क्रैकर एवं पॉलिमर लिमिटेड कंपनी में डिप्टी मैनेजर, चीफ मैनेजर के साथ-साथ विभिन्न पदों पर भर्तियां निकाली गई हैं। जिसके लिए विज्ञापन भी जारी कर दिए गए हैं। जारी किए गए विज्ञापनों के तहत बीसीपीएल भर्ती 2021 में कुल 36 रिक्त पदों पर भर्तियां की जाएंगी।

नई दिल्ली। ब्रह्मपुत्र क्रैकर एवं पॉलिमर लिमिटेड कंपनी में डिप्टी मैनेजर, चीफ मैनेजर के साथ-साथ विभिन्न पदों पर भर्तियां निकाली गई हैं। जिसके लिए विज्ञापन भी जारी कर दिए गए हैं। जारी किए गए विज्ञापनों के तहत बीसीपीएल भर्ती 2021 में कुल 36 रिक्त पदों पर भर्तियां की जाएंगी। इस कड़ी में एख नोटिस भी जारी किया गया है। जिसके अनुसार इसके लिए आवेदन बीसीपीएल की वेबसाइट www.bcplonline.co.in पर जाकर किया जाएगा। आवेदन की अंतिम तिथि 12 जनवरी 2022 बताई जा रही है। विज्ञापन में विशेष तौर पर यह हिदायत दी गई है कि एक उम्मीवार एक ही आवेदन करे। यदि एक से अधिक आवेदन किया गया तो सबसे बाद वाले आवेदन को ही स्वीकार किया जाएगा।

gvt job

क्या होगी शैक्षिक योग्यता

डिप्टी जनरल मैनेजर- सीए या आईसीडब्लूए या कम से कम 50 फीसदी अंक के साथ बीकॉम और फाइनेंस में स्पेशलाइजेशन के साथ दो साल का एमबीए। इसके साथ ही कम से कम 15 साल का अनुभव मान्य किया गया है।

डिप्टी जनरल मैनेजर- कम से कम 55 फीसदी अंकों के साथ एलएलबी। इसके साथ ही किसी भी डिसिप्लिन में कम से कम 55 फीसदी अंकों के साथ ग्रेजुएशन, एडवोकेट के रूप में रजिस्ट्रेशन कराए 15 साल होना जरूरी है।

चीफ मैनेजर ह्यूमन रिसोर्स- कम से कम 50 फीसदी अंकों के साथ बैचलर डिग्री और इसके साथ ही दो साल का एमबीए किया होना जरूरी है। एमएसडब्लू में स्पेशलाइजेशन होना भी अनिवार्य रखा गया है।

सीनियर मैनेजर फाइनेंस एवं अकाउंट्स- इसके लिए सीए या आईसीडब्लूए में कम से कम 55 फीसदी अंकों के साथ बीकॉम और फाइनेंस में स्पेशलाइजेशन जरूरी है। इसके साथ एमबीए में 55 फीसदी अंक कम से कम होना अनिवार्य रखा गया है।

job

कितनी होगी सैलरी

जनरल मैनेजर पद पर 51300– 73,000/- का मासिक वेतन मिलेगा। डिप्टी जनरल मैनेजर के पद पर 43,200 – 66,000/- मासिक वेतन दिया जाएगा। चीफ मैनेजर- 36,600-62,000/- मासिक वेतन मिलेगा। सीनियर मैनेजर को 32,900 –58,000/-, मैनेजर की पोस्ट पर  29,100-54,500/-, तो वहीं डिप्टी मैनेजर- 24,900-50,500/- मासिक वेतन दिया जाएगा।