Bihar Board 10th Result: बिहार बोर्ड मैट्रिक का रिजल्ट हुआ घोषित! मो. गुमान अशरफ ने किया बिहार टॉप
Bihar Board 10th Result Live: इस बार 16 लाख के ज्यादा बच्चों ने इस परीक्षा में अपनी हाजिरी लगाई थी। इस बार कक्षा 10वीं की परीक्षा 14 फरवरी से 22 फरवरी 2023 तक हुई थी। बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड के उम्मीदवारों के लिए एक जरूरी सूचना हैं कि उनके 10वीं का रिजल्ट आज यानी 31 मार्च को दोपहर 2 बजे तक आ सकता हैं।
नई दिल्ली। बीसीईबी यानी बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड के छात्र का अब इंतजार आज खत्म होने वाला हैं। ऐसी उम्मीद जताई जा रही हैं कि बिहार बोर्ड के दसवीं का रिजल्ट आज यानी 31 मार्च को जारी किया जाएगा। इस बार 16 लाख के ज्यादा बच्चों ने इस परीक्षा में अपनी हाजिरी लगाई थी। इस बार कक्षा 10वीं की परीक्षा 14 फरवरी से 22 फरवरी 2023 तक हुई थी। बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड के उम्मीदवारों के लिए एक जरूरी सूचना हैं कि उनके 10वीं का रिजल्ट आज यानी 31 मार्च को दोपहर 2 बजे तक आ सकता हैं। ऐसे में सभी छात्र-छात्राएं अपना दसवीं का रिजल्ट बीसीईबी की ऑफिशियल वेबसाइट www.biharboardonline.bihar.gov.in पर जाकर देख सकते हैं।
#BSEB #BiharBoard #Bihar #BoardResult #MatricResult2023 pic.twitter.com/Tn6yHP7LHI
— Bihar School Examination Board (@officialbseb) March 31, 2023
बिहार टॉपर्स के नाम-
पूरे राज्य में मो. गुमान अशरफ, 489 अंक प्राप्त करके प्रथम स्थान प्राप्त किया है, उन्हें 97.8 परसेंट मिले हैं। दूसरे नंबर पर नम्रता कुमारी- 486- 97.2 और ज्ञानी अनुपमा- 486- 97.2 रहीं। वहीं तीसरे स्थान पर संजू कुमारी- 96.8, भावना कुमारी- 96.8 और जैतरत कुमारी पंडित- 96.8 रहे।
माननीय मंत्री, शिक्षा विभाग, प्रो० चन्द्रशेखर MATRIC ANNUAL EXAM, 2023 का परीक्षाफल जारी करते हुए।
माननीय मंत्री, शिक्षा विभाग, प्रो० चन्द्रशेखर MATRIC ANNUAL EXAM, 2023 का परीक्षाफल जारी करते हुए।#BSEB #BiharBoard #Bihar #BoardResult #MatricResult2023https://t.co/seOUGC2Eev
— Bihar School Examination Board (@officialbseb) March 31, 2023
बिहार बोर्ड 10वीं का रिजल्ट 2023 घोषित अभी लिंक हुआ जारी, इस वेबसाइट से करे डाउनलोड-
बिहार बोर्ड 10वीं का रिजल्ट 2023 घोषित अभी लिंक हुआ जारी, इस वेबसाइट से करे डाउनलोड https://t.co/xKYWTHfBrG#BSEB #BiharBoard #Bihar #BiharNews #BoardResult #MatricResult2023
— BsebResult.In (@BsebResult) March 31, 2023
इन ऑफिशियल वेबसाइट पर देखें दसवीं का रिजल्ट-
- biharboardonline.bihar.gov.in
- biharboard.online
- biharboardonline.com
कैसे चेक करें अपना रिज्लट-
- सबसे पहले आप http://biharboardonline.bihar.gov.in/ इस पर क्लिक करें।
- इसके बाद “Download BSEB Metric 10th Result 2023” पर टैप करें।
- अब इसके साथ ही आप पूछी गई डिटेल को भरें, जिसमें आपको अपना रोल नंबर और रोल कोड डालकर लॉगिन करना होगा।
- अब आपके सामने आपकी दसवीं का रिजल्ट खुल जाएगा जिसको डाउनलोड कर उसका प्रिंट आउट निकाले।
अगर आपका ऑनलाइन रिजल्ट नहीं खुल रहा हैं तो आप एसएमएस के जरिए भी अपना परिणाम देख सकते हैं, जानिए कैसे-
- सबसे पहले अपने मोबाइल में sms पर जाएं।
- इसके बाद sms लिख कर, फिर BIHAR10 अपना रोल नंबर लिखें।
- इसके बाद इस मैसेज को 56263 पर भेज दें।
- आपका रिजल्ट आ जाएगा।
बिहार बोर्ड 10वीं का रिजल्ट 2023 हुआ घोषित, इस लिंक से डाउनलोड करें अपना परिणाम-
बिहार बोर्ड 10वीं का रिजल्ट 2023 हुआ घोषित, इस लिंक से डाउनलोड करें अपना परिणामhttps://t.co/DjGalnzu3h#BSEB #BiharBoard #Bihar #BiharNews #BoardResult #MatricResult2023
— BsebResult.In (@BsebResult) March 31, 2023
शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर कुछ ही देर में प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करेंगे और बिहार मैट्रिक परीक्षा का रिजल्ट जारी करेंगे-
बस 7 मिनट में, राज्य के शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर द्वारा BSEB 10th Result 2023 आज 31 मार्च 2023 को दोपहर 1:15 बजे घोषित कर दिया जायेगा। एडमिट कार्ड करलें तैयार https://t.co/2f8ea0ghb0#BSEB #BiharBoard #Bihar #BiharNews #BoardResult #MatricResult2023
— BsebResult.In (@BsebResult) March 31, 2023
अब से कुछ ही देर में दसवीं का रिजल्ट जारी होने वाला हैं-
अबसे बस कुछ ही मिनटों में जारी होने वाला हैं दसवीं का रिजल्ट https://t.co/BXxtUpjvWv#BSEB #BiharBoard #Bihar #BiharNews #BoardResult #MatricResult2023
— BsebResult.In (@BsebResult) March 31, 2023
बिहार बोर्ड मैट्रिक का रिजल्ट 2023 इस लिंक से करें चेक, 1 क्लिक में डाउनलोड करें अपना परिणाम-
बिहार बोर्ड मैट्रिक का रिजल्ट 2023 इस लिंक से करें चेक, 1 क्लिक में डाउनलोड करें अपना परिणामhttps://t.co/r82SB0o20l#BSEB #BiharBoard #Bihar #BiharNews #BoardResult #MatricResult2023
— BsebResult.In (@BsebResult) March 31, 2023
Bihar Board 10th Result 2023-
बीएसईबी अब दोपहर 1:30 बजे बिहार बोर्ड 2023 के 10वीं का रिजल्ट घोषित करेगा।
Bihar Board 10th Result 2023-
बीएसईबी 10 वीं परिणाम 2023 डाउनलोड करने वाले बड़ी संख्या में छात्रों के कारण बीएसईबी की आधिकारिक वेबसाइट क्रैश होने की स्थिति में, उम्मीदवार परिणाम देखने के लिए वैकल्पिक वेबसाइटों पर जा सकते हैं।