
नई दिल्ली। बीसीईबी यानी बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड के छात्र का अब इंतजार आज खत्म हुआ। 16 लाख बच्चों को उनके दिए दसवीं का रिजल्ट का बेसब्री से इंतजार था। रिजल्ट की घोषणा आज 1.30 बजे के आसपास की गई हैं। इस दौरान बिहार के शिक्षा मंत्री प्रो० चन्द्रशेखर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रिजल्ट की घोषणा की। इस बार 16 लाख के ज्यादा बच्चों ने इस परीक्षा में अपनी हाजिरी लगाई थी। ऐसे में अगर अभी तक आपने रिजल्ट नहीं देखा हैं तो इस बीसीईबी की ऑफिशियल वेबसाइट www.biharboardonline.bihar.gov.in पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकते हैं। इस रिजल्ट के घोषणा होने के बाद टॉपर्स के नाम भी आ चुके हैं। तो चलिए जानते हैं-
16 लाख 74 हजार 657 परीक्षार्थियों का हुआ पंजीकृत
इस बार बोर्ड परीक्षा में 16 लाख 74 हजार 657 परीक्षार्थियों का पंजीकृत हुआ था। इनमें से बोर्ड परीक्षा में 16 लाख 37 हजार 414 परीक्षार्थी का रजिस्ट्रेशन हुआ था।। इन परीक्षार्थियों में छात्रों की संख्या 7,90,620 और छात्राओं की संख्या 8,19,737 थीं। इनमें से कुल 6,43,636 छात्राएं और 6,61,570 छात्र पास हुए हैं। वहीं बिहार बोर्ड के रिजल्ट के टॉप 10 की बात करें तो इसमें 20 छात्र-छात्राओं का नाम शामिल हैं। इस बार भी बेटों से ज्यादा बेटियों ने बाजी मारी। वहीं पिछले साल से बेहतर इस बार का रिजल्ट रहा हैं।
मो. गुमान अशरफ ने किया टॉप
वहीं इस बार के टॉपर्स की बात करें तो पूरे राज्य में मो. रूमान अशरफ ने टॉप किया हैं। गुमान अशरफ ने 489 अंक प्राप्त करके पहला स्थान हासिल किया हैं, और इन्हें 97.8 परसेंट मिले हैं। वहीं दूसरे नंबर की बात करें तो यहां पर नम्रता कुमारी का नाम हैं जिन्होंने 486 नंबर हासिल कर 97.2 परसेंट बनाया हैं। वहीं दूसरे नंबर पर ज्ञानी अनुपमा भी हैं जिन्होंने 486 नंबर हासिल कर 97.2 परसेंट बनाया। वहीं तीसरे स्थान पर संजू कुमारी- 96.8, भावना कुमारी- 96.8 और जैतरत कुमारी पंडित- 96.8 रहे।