नई दिल्ली। बोर्ड ऑफ इंटरमीडिएट एजुकेशन आंध्र प्रदेश (बीआईईएपी) आंध्र प्रदेश इंटरमीडिएट परीक्षा परिणाम 2020 जारी हो गया है। फर्स्ट ईयर में 59% और सेकेंड ईयर में 62 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए हैं।
आंध्र प्रदेश बोर्ड ऑफ इंटरमीडिएट एजुकेशन इंटर प्रथम वर्ष और इंटर द्वितीय वर्ष की परीक्षा के परिणाम घोषित हो गए हैं। परीक्षा में उपस्थित हुए छात्र ऑफिशियल वेबसाइट के माध्यम से अपना परिणाम जल्द ही देख सकेंगे।
बता दें, पहले साल के नतीजों में पिछले साल से 1 फीसदी और दूसरे साल के नतीजों में 9 फीसदी की गिरावट आई है। पिछले साल पहले साल के नतीजे 60 फीसदी और दूसरे साल के नतीजे 72 फीसदी गए थे।
इस साल कुल 3,00,560 छात्रों ने इंटरमीडिएट प्रथम वर्ष की परीक्षा सफलतापूर्वक उत्तीर्ण की है। आंध्र प्रदेश इंटर की पहले वर्ष की परीक्षा में कुल 59 प्रतिशत छात्र पास हुए हैं।
हर वर्ष इंटर फर्स्ट और सेकेंड ईयर में करीब 8 से 10 लाख स्टूडेंट्स परीक्षा में बैठते हैं। इस वर्ष कोरोना वायरस के चलते नतीजों में देरी हुई है।
AP Intermediate Results 2020 ऐसे करें चेक
– bie.ap.gov.in पर जाएं।
– AP Inter Results 2020 के लिंक पर क्लिक करें।
– अपनी लॉग डिटेल्स दें।
– सब्मिट करने पर AP Intermediate Result 2020 आपके सामने आ जाएगा।