newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Government Job: BOB ने मैनेजर के पदों पर निकालीं कई भर्तियां, इंटरव्यू के आधार पर होगा अभ्यर्थियों का चयन, देखें डिटेल्स

Government Job: दिल्ली, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, पंजाब, राजस्थान, महाराष्ट्र, गोवा और बिहार समेत कई राज्यों में स्थित बैंक और बड़ौदा की ब्रांच के लिए की निकाली गई हैं। इन पदों पर आवेदन के इच्छुक अभ्यर्थी ‘बैंक ऑफ बड़ौदा’ की ऑफिशियल वेबसाइट bankofbaroda.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

नई दिल्ली। बैंकिंग सेक्टर में सरकारी नौकरी का सपना देख रहे युवाओं के लिए सुनहरा मौका आया है। ‘बैंक ऑफ बड़ौदा’ ने 159 पदों पर आवेदन आमंत्रित किए हैं। ये रिक्तियां दिल्ली, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, पंजाब, राजस्थान, महाराष्ट्र, गोवा और बिहार समेत कई राज्यों में स्थित बैंक और बड़ौदा की ब्रांच के लिए की निकाली गई हैं। इन पदों पर आवेदन के इच्छुक अभ्यर्थी ‘बैंक ऑफ बड़ौदा’ की ऑफिशियल वेबसाइट bankofbaroda.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। अभ्यर्थियों का चयन इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा।

आवेदन की आखिरी तारीख- 14 अप्रैल 2022

आयु-सीमा- 23 से 35 वर्ष (आरक्षित वर्ग के कैंडिडेट के लिए आयु-सीमा में छूट भी दी जाएगी)

आवश्यक योग्यता

बैंक ऑफ बड़ौदा में मैनेजर के पद पर आवेदन करने के लिए आवेदक का किसी भी विषय से ग्रेजुएट होना जरूरी है। साथ ही उसके पास कम से कम 2 साल के काम का अनुभव होना भी जरूरी है।

वेकेंसी डिटेल्स

BOB द्वारा निकाले गए इन पदों की कुल संख्या 159 है, जिसमें से अनारक्षित वर्ग के लिए 68 सीटें, अनुसूचित जाति के लिए 23 सीटें, अनुसूचित जनजाति के लिए 11 सीटें, अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए 42 सीटें और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए 15 सीटें आरक्षित रखी गई हैं।

आवेदन शुल्क

बैंक द्वारा निकाले गए इन पदों पर आवेदन करने के लिए जनरल, OBC और EWS के लिए 600 रुपए का शुल्क निर्धारित किया गया है। वहीं अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और महिलाओं को 100 रुपए की फीस का भुगतान करना होगा।

ऑफिशियल वेबसाइट

योग्य उम्मीदवार ‘बैंक ऑफ बड़ौदा’ की आधिकारिक वेबसाइट bankofbaroda.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।