newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Government Job: मध्य प्रदेश में निकली बंपर भर्ती, 2500 से अधिक पदों पर मांगे गए आवेदन, देखे पूरी डिटेल्स

Government Job: मध्य प्रदेश प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड ने 2500 से अधिक पदों पर मांगे आवेदन मध्य प्रदेश प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड ने एक नोटिफिकेशन जारी कर सब इंजीनियर, ड्रॉफ्ट्समैन समेत अन्य कई पदों पर भर्तियां निकाली हैं।

(31 जुलाई 2022, 4:00 PM) Government Job: 40 साल तक के उम्मीदवार कर सकते हैं अप्लाई

BIHAR HEALTH DEP. JOB: इन पदों पर आवेदन करने की आयु-सीमा 37-40 साल निर्धारित की गई है।


(31 जुलाई 2022, 3:10 PM) Government Job: कुल 12,771 पदों पर निकली है भर्ती

BIHAR HEALTH DEP. JOB: भर्ती के लिए निकाले गए पदों की कुल संख्या 12,771 है, जिसमें बिहार महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता (एएनएम) के 10709 पद, एक्स-रे-टेक्नीशियन के 803 पद, ओटी असिस्टेंट के 1096 पद और टेक्नीशियन के 163 पद शामिल हैं।


(31 जुलाई 2022, 1:30 PM) Government Job: बिहार के अस्पतालों में स्वास्थ्य कर्मियों के कुल 12,771 पदों पर निकली भर्ती, देखें कब तक कर सकेंगे अप्लाई

BIHAR HEALTH DEP. JOB:  सरकारी नौकरी में अवसर तलाश रहे युवाओं के लिए खुशखबरी है। बिहार सरकार के स्वास्थ्य विभाग ने स्वास्थ्य कर्मियों के कई पदों की भर्ती के लिए बड़ी संख्या में आवेदन आमंत्रित किए हैं। इच्छुक अभ्यर्थी इन पदों पर आवेदन करने के लिए इसकी ऑफिशियल वेबसाइट https://btsc.bih.nic.in/ पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।


(30 जुलाई 2022, 6:30 PM) Government Job: 39 साल तक के उम्मीदवार कर सकते हैं अप्लाई

TSPSC JOB: अभ्यर्थियों की आयु-सीमा 21 से 39 वर्ष निर्धारित की गई है। हालांकि, आरक्षित वर्गों को आयु सीमा में छूट दी गई है।


(30 जुलाई 2022, 5:30 PM) Government Job: अभ्यर्थियों के पास ये योग्यता होनी है जरूरी

TSPSC JOB: आवेदन के लिए उम्मीदवारों के पास किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान या विश्वविद्यालय से मैकेनिकल या ऑटोमोबाइल इंजीनियरिंग में डिग्री या 3 साल का डिप्लोमा कोर्स में होना अनिवार्य है। वहीं, भारी मोटर वाहन (परिवहन वाहन) ड्राइविंग के लिए वैलिड ड्राइविंग लाइसेंस होना अनिवार्य है।


(30 जुलाई 2022, 4:30 PM) Government Job: 5 सितंबर है आवेदन की आखिरी तारीख

TSPSC JOB: इन पदों पर भर्ती की शुरुआत 5 अगस्त 2022 से हो चुकी है, जो 5 सितंबर 2022 तक जारी रहेगी।


(30 जुलाई 2022, 3:30 PM) Government Job: 113 पदों पर निकली है भर्ती

TSPSC JOB: भर्ती के लिए निकाले गए पदों की कुल संख्या 113 है।


(30 जुलाई 2022, 2:30 PM) Government Job: यहां कर सकते हैं आवेदन

TSPSC JOB: इच्छुक अभ्यर्थी TSPSC की अधिकारिक वेबसाइट tspsc.gov.in पर जाकर ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं।


(30 जुलाई 2022, 1:30 PM) Government Job: TSPSC में कुल 113 पदों पर निकली भर्ती, जानिए क्या है आखिरी तारीख

TSPSC JOB: तेलंगाना राज्य लोक सेवा आयोग (TSPSC) ने राज्य के परिवहन विभाग में असिस्टेंट मोटर व्हीकल इंस्पेक्टर (AMVI) के पदों पर भर्ती के लिए योग्य आवेदन आमंत्रित किए हैं।


(28 जुलाई 2022, 4:30 PM) Government Job: 69 हजार तक मिलेगी सेलरी

SSC JOB: चयनित उम्मीदवारों को 21 हजार 700 से लेकर 69 हजार 100 रुपए तक का वेतन प्रतिमाह दिया जाएगा।


(28 जुलाई 2022, 3:30 PM) Government Job: 21 से 30 साल तक के उम्मीदवार कर सकते हैं अप्लाई

SSC JOB: आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की आयु 21 से 30 साल तय की गई है। हालांकि, आरक्षित वर्गों को आयु-सीमा में छूट दी जाएगी।


(28 जुलाई 2022, 2:30 PM) Government Job:  लगभग 1500 पदों पर मांगे गए आवेदन

SSC JOB: भर्ती के लिए निकाले गए कुल पदों की संख्या 1411 है।


(28 जुलाई 2022, 2:00 PM) Government Job: 12वीं पास युवाओं के लिए निकली बंपर भर्ती, 69 हजार तक मिलेगा वेतन

SSC JOB: सरकारी नौकरी में भविष्य तलाश रहे युवाओं के लिए सुनहरा मौका है। कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने हेड कांस्टेबल (ड्राइवर) के कई पदों पर योग्य आवेदन आमंत्रित किए हैं। इच्छुक अभ्यर्थी SSC की ऑफिशियल वेबसाइट https://ssc.nic.in/ पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।


(27 जुलाई 2022, 4:30 PM) Government Job: 30 जुलाई तक कर सकते हैं आवेदन

GPSC  JOB: आवेदन की प्रक्रिया 15 जुलाई 2022 से शुरू हो चुकी है, जो 30 जुलाई 2022 तक जारी रहेगी।


(27 जुलाई 2022, 3:30 PM) Government Job: इन क्षेत्रों में डिग्री होना अनिवार्य है

GPSC  JOB: अभ्यर्थियों के पास किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से वनस्पति विज्ञान, रसायन विज्ञान, भूविज्ञान, गणित, भौतिकी, सांख्यिकी, प्राणी विज्ञान, सूक्ष्म जीव विज्ञान, जैव प्रौद्योगिकी, जैव रसायन, पर्यावरण विज्ञान, पशुपालन और पशु चिकित्सा विज्ञान, कृषि, वानिकी, बागवानी आदि में डिग्री होनी अनिवार्य है।


(27 जुलाई 2022, 2:30 PM) Government Job: कुल 260 पदों पर निकाली गई भर्ती

GPSC  JOB: भर्ती के लिए निकाले गए कुल पदों की संख्या 260 है, जिसमें डिप्टी सेक्शन ऑफिसर के 80 पद, डिप्टी सेक्शन ऑफिसर सचिवालय के 5 पद, चीफ ऑफिसर के 3 पद, असिस्टेंट कंजर्वेटर ऑफ फॉरेस्ट के 38 पद, वेटरनरी ऑफिसर के 130 और अकाउंट ऑफिसर के 4 पद शामिल हैं।


(27 जुलाई 2022, 2:00 PM) Government Job: GPSC ने चीफ ऑफिसर सहित 260 पदों पर मांगे आवेदन, इस तारीख तक कर सकते हैं अप्लाई

GPSC  JOB: गुजरात लोक सेवा आयोग, GPSC ने डिप्टी सेक्शन ऑफिसर, चीफ ऑफिसर सहित विभिन्न पदों पर योग्य आवेदन मांगे हैं। इन पदों पर आवेदन के इच्छुक अभ्यर्थी आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट gpsc.gujarat.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।


(26 जुलाई 2022, 4:30 PM) Government Job: 27 से 52 साल तक से उम्मीदवार कर सकते हैं अप्लाई

DSSSB JOB: अभ्यर्थियों की आयु-सीमा 27 से 52 साल निर्धारित की गई है। ये आयु-सीमा सभी पदों पर अलग-अलग तय की गई है।


(26 जुलाई 2022, 3:30 PM) Government Job: 23 तय की गई है आखिरी तारीख

DSSSB JOB: उम्मीदवारों की भर्ती प्रक्रिया 28 जुलाई से शुरू हो जाएगी, जो 23 अगस्त तक जारी रहेगी।


(26 जुलाई 2022, 2:30 PM) Government Job:  कुल 500 पदों पर मांगे गए आवेदन

DSSSB JOB: भर्ती के लिए निकाले गए कुल पदों की संख्या 500 है, जिसमें मैनेजर के 2 पद, डिप्टी मैनेजर के 18 पद, लेबर वेलफेयर इंस्पेक्टर के 7 पद, असिस्टेंट स्टोर कीपर के 5 पद, स्टोर अटेंडेंट के 6 पद, अकाउंटेंट के 1 पद, टेलर मास्टर के 1 पद, पब्लिकेशन असिस्टेंट के 1 पद, टीजीटी स्पेशल एजुकेशन के 364 पद, पीजीटी फाइन आर्ट्स के 1 पद, पीजीटी उर्दू के 6 पद, पीजीटी हॉर्टिकल्चर के 2 पद, साइकोलॉजी के 2 पद, कंप्यूटर साइंस के 7 पद, पंजाबी के 2 पद, संस्कृत के 21 पद, इंग्लिश के 13 पद, ईवीजीसी के 54 पद शामिल हैं।


(26 जुलाई 2022, 2:15 PM) Government Job: DSSSB ने 500 से अधिक पदों पर मांगे आवेदन, इस तारीख तक कर सकते हैं अप्लाई

DSSSB JOB: दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड, DSSSB ने टीजीटी, पीजीटी समेत कई विभिन्न पदों पर भर्ती निकाली है। इच्छुक अभ्यर्थी इसकी ऑफिशियल वेबसाइट dsssb.delhi.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।


(25 जुलाई 2022, 5:30 PM) Government Job: इन शहरों में आयोजित की जाएगी परीक्षा

PEB JOB: भर्ती परीक्षा का आयोजन मुख्य रूप से भोपाल, इंदौर, जबलपुर, ग्वालियर, उज्जैन, नीमच, रतलाम, मंदसौर, सागर, सतना, खंडवा, सीधी, रीवा में किया जाएगा।


(25 जुलाई 2022, 4:10 PM) Government Job: एक ज्वाइंट एग्जाम के माध्यम से होगा उम्मीदवारों का सेलेक्शन

PEB JOB: उम्मीदवारों का चयन एमपीपीईबी द्वारा आयोजित एक ज्वाइंट एग्जाम के जरिए होगा। इस परीक्षा का आयोजन 24 सितंबर को दो पालियों- सुबह 9 बजे से 12 बजे तक और दोपहर 02:30 बजे से शाम 05:30 बजे तक किया जाएगा।


(25 जुलाई 2022, 3:30 PM) Government Job: कुल 2257 पदों पर निकाली गई है भर्तियां

PEB JOB: भर्ती के लिए निकाले गए पदों की कुल संख्या 2557 है, जिसमें से 2198 पदों पर डायरेक्ट भर्ती होगी। जबकि, 111 पदों पर भर्तियां संविदा के माध्यम से होगी। वहीं, 248 वैकेंसी बैकलॉग है।


(25 जुलाई 2022, 2:30 PM) Government Job: 16 अगस्त तक कर सकते हैं अप्लाई

PEB JOB: इन पदों पर 1 अगस्त से आवेदन स्वीकार किए जाएंगे, जो 16 अगस्त तक जारी रहेगा।


(25 जुलाई 2022, 2:00 PM) Government Job: मध्य प्रदेश प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड ने 2500 से अधिक पदों पर मांगे आवेदन

PEB JOB: मध्य प्रदेश प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड ने 2500 से अधिक पदों पर मांगे आवेदन मध्य प्रदेश प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड ने एक नोटिफिकेशन जारी कर सब इंजीनियर, ड्रॉफ्ट्समैन समेत अन्य कई पदों पर भर्तियां निकाली हैं। इन पदों पर आवेदन के इच्छुक अभ्यर्थी बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट peb.mp.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।