
नई दिल्ली। सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे लोगों के लिए खुशखबरी है। सरकार ने कई सेक्टर्स में योग्य उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए हैं। छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग, इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, बॉम्बे समेत SBI केे विभिन्न पदों पर भर्तियां निकाली गई हैं। अगर आप भी सरकारी नौकरी की तलाश में हैं, तो हम आपके लिए छोटी से लेकर बड़ी भर्तियों तक की जानकारी लेकर आए हैं, जिसमें आप आवेदन कर सरकारी नौकरी प्राप्त कर सकते हैं। आप इन संस्थाओं की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। अन्य जानकारियां भी यहीं से प्राप्त कर सकते हैं। आवेदन करने के बाद उसका प्रिंटआउट निकाल कर भविष्य के लिए अवश्य सुरक्षित रख लें।
इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, बॉम्बे के कई पदों पर निकली भर्ती
इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, बॉम्बे ने इंजीनियर और जूनियर इंजीनियर समेत कुल 31 विभिन्न पदों आवेदन आमंत्रित किए हैं। इन पदों पर आवेदन करने के लिए 27-55 साल तक के अभ्यर्थी आईआईटी बॉम्बे की अधिकारिक वेबसाइट iitb.ac.in पर जाकर 9 जून 2022 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। अभ्यर्थियों की आयु सीमा विभिन्न पदों पर अलग-अलग निर्धारित की गई है।
राजेंद्र इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेस, रांची में कुल 230 पदों पर आमंत्रित किए गए आवेदन
राजेंद्र इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेस RIMS, रांची ने चौकीदार, प्यून, स्वीपर समेत कई पदों पर भर्तियां निकाली हैं। इन पदों पर आवेदन करने के लिए इच्छुक अभ्यर्थी संस्था द्वारा बताए गए पैटर्न के आधार पर फार्म भरकर, RIMS, Ranchi – 834009 के पते पर 19 जून 2022 तक भेज दें।
सरकारी स्कूल-कॉलेज की लाइब्रेरी में निकली 460 वैकेंसी
राजस्थान सबऑर्डिनेट एंड मिनिस्ट्रियल सर्विसेस सेलेक्शन बोर्ड (RSMSSB) ने लाइब्रेरियन ग्रेड-3 के कुल 460 पदों पर आवेदन आमंत्रित किए हैं। पदों की कुल संख्या 460 है, जिसमें 394 नॉन टीएसपी के और 66 पद टीएसपी के शामिल हैं। इच्छुक अभ्यर्थी इन पदों पर आवेदन करने के लिए इसकी ऑफिशियल वेबसाइट rsmssb.rajasthan.gov.in पर जाकर 24 जून तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए आयु-सीमा 18-40 साल निर्धारित की गई है। हालांकि, आरक्षित वर्ग को आयु-सीमा में नियमानुसार छूट दी जाएगी।
छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग ने वेटरनरी असिस्टेंट सर्जन के कुल 74 पदों पर निकाली भर्तियां
छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग ने पशु चिकित्सा सहायक सर्जन (Veterinary Assistant Surgeon) के कुल 74 पदों पर आवेदन आमंत्रत किए हैं। इन पदों पर भर्ती प्रक्रिया आज यानी 25 मई 2022 से शुरू हो गई है। 21-23 साल तक के योग्य अभ्यर्थी इसकी ऑफिशियल वेबसाइट psc.cg.gov.in पर जाकर 23 जून 2022 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
SBI में मैनेजर के कई पदों पर निकली भर्ती
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने स्पेशलिस्ट कैडर ऑफिसर के पदों पर योग्य आवेदन आमंत्रित किए हैं, जिसमें असिस्टेंट जनरल मैनेजर (एजीएम), मैनेजर और डिप्टी मैनेजर के कई पद शामिल हैं। 35 साल तक के योग्य और इच्छुक कैंडिडेट्स बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट sbi.co पर जाकर 12 जून तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।