Government Job: कई सरकारी विभागों में निकली बंपर भर्तियां, मिलेगी 19,000 से 63,000 तक की सेलेरी, देखें आवेदन की आखिरी तारीख

Government Job: आवेदन से पहले उस भर्ती की पूरी जानकारी प्राप्त कर लें, साथ ही किसी भी पद पर आवेदन करने के बाद उसका प्रिंट निकलवा कर भविष्य के लिए सुरक्षित रखना कतई न भूलें। हम यहां आपको विभिन्न संस्थाओं द्वारा जारी नोटिफिकेशन की संक्षिप्त जानकारी दे रहे हैं

Avatar Written by: June 4, 2022 7:39 pm

नई दिल्ली। सरकारी क्षेत्र में अपना भविष्य तलाश रहे युवाओं के लिए सुनहरा मौका। इस महीने कई सरकारी संस्थाओं ने भर्ती के लिए योग्य उम्मीदवारों के आवेदन आमंत्रित किए हैं। आप इन संस्थाओं की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। सभी संस्थाओं के आवेदन स्वीकार करने के नियम आदि अलग हैं। आवेदन से पहले उस भर्ती की पूरी जानकारी प्राप्त कर लें, साथ ही किसी भी पद पर आवेदन करने के बाद उसका प्रिंट निकलवा कर भविष्य के लिए सुरक्षित रखना कतई न भूलें। हम यहां आपको विभिन्न संस्थाओं द्वारा जारी नोटिफिकेशन की संक्षिप्त जानकारी दे रहे हैं, अधिक जानकारी के लिए संबंधित संस्था की अधिकारिक वेबसाइट जरूर चेक कर लें।

(10 जून 2022, 06:30 PM) Government Job: कर्मचारी चयन बोर्ड में जारी किया संशोधित कैलेंडर

RSSB JOB: इस भर्ती परीक्षा का नया शेड्यूल

1. 9862 पदों पर बेसिक कंप्यूटर अनुदेशक भर्ती – 18 जून

2. 295 पदों पर वरिष्ठ कंप्यूटर अनुदेशक भर्ती – 19 जून

3. 1012 पदों पर प्रयोगशाला सहायक भर्ती – 28, 29 और 30 जून

4. 5396 पदों पर ग्राम विकास अधिकारी मुख्य परीक्षा- 9 जुलाई

5. 35 पदों पर हाउसकीपर भर्ती – 9 जुलाई

6. 189 पदों पर कनिष्ठ अभियंता कृषि भर्ती – 10 सितंबर

5. 460 पदों पर पुस्तकालय अध्यक्ष ग्रेड थर्ड एग्जाम – 11 सितंबर

6. 5126 पदों पर शारीरिक प्रशिक्षण अनुदेशक ग्रेड थर्ड एग्जाम – 25 सितंबर

7. 87 पदों पर वनपाल भर्ती – 6 नवंबर

8. 1041 पदों पर वनरक्षक भर्ती- 12 एवं 13 नवंबर

9. CET ग्रेजुएशन लेवल की परीक्षा – दिसम्बर

10. 46,500 पदों के लिए रीट भर्ती -जनवरी 2023

11. CET सीनियर सैकेंडरी लेवल परीक्षा फरवरी 2023

(10 जून 2022, 05:30 PM) Government Job: राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड में निकलीं 65 हजार से ज्यादा भर्तियां

RSSB JOB: राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने अगले 9 महीने में करीब 65 हजार पदों पर होने वाली प्रतियोगी परीक्षाओं का संशोधित किया हुआ नया कैलंडर जारी किया है। गौरतलब है कि अप्रैल से अगले साल के फरवरी माह तक राजस्थान में कुल 16 प्रतियोगी परीक्षाएं होनी हैं, जिसमें प्रदेशभर के करीब 70 लाख से अधिक अभ्यर्थी शामिल किए जाएंगे।

(10 जून 2022, 05:00 PM) Government Job: 16 जून है अप्लाई की आखिरी तारीख

UPSC JOB: आवेदन की आखिरी तारीख 16 जून तय की गई है। आवेदन करने के बाद इसका प्रिंट आउट भविष्य के लिए सुरक्षित अवश्य रख लें।

(10 जून 2022, 03:00 PM) Government Job: 161 पदों पर आमंत्रित किए गए आवेदन

UPSC JOB: पदों की कुल संख्या 161 है। योग्य और इच्छुक अभ्यर्थी UPSC की अधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। अभ्यर्थियों का चयन लिखित परीक्षा के आधार पर किया जाएगा।

(10 जून 2022, 02:00 PM) Government Job: UPSC में निकाली गई बंपर वैकेंसी, देखें डिटेल्स

UPSC JOB: 30 से 55 साल तक के कैंडीडेट्स 16 जून तक कर सकेंगे अप्लाई

संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने ड्रग इंस्पेक्टर, वाइस प्रिंसिपल, मास्टर, मिनरल ऑफिसर, असिस्टेंट शिपिंग मास्टर और असिस्टेंट डायरेक्टर समेत सीनियर लेक्चरर के कई पदों पर योग्य आवेदन आमंत्रित किए गए हैं।

(9 जून 2022, 05:00 PM) Government Job: आयु-सीमा

WCDD JOB: भर्ती के लिए आयु सीमा 21-40 वर्ष निर्धारित की गई है। हालांकि, कुछ आरक्षित वर्गों को आयु सीमा में छूट दी गई है।


(9 जून 2022, 04:00 PM) Government Job: यहां करें आवेदन

WCDD JOB: इन पदों पर आवेदन की इच्छुक महिला अभ्यर्थी इसकी ऑफिशियल वेबसाइट www.wcd.rajasthan.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकती हैं।


(9 जून 2022, 03:00 PM) Government Job: 04 जुलाई है आखिरी तारीख

WCDD JOB: आवेदन की प्रक्रिया 07 जून से शुरू हो चुकी है, जो 04 जुलाई तक जारी रहेगी।


(9 जून 2022, 02:30 PM) Government Job: महिलाओं के लिए आंगनबाड़ी में निकली बंपर भर्तियां, 10वीं-12वीं पास कर सकती हैं आवेदन

WCDD JOB: सरकारी नौकरी में भविष्य तलाश कर रही महिलाओं के लिए बड़ी खुशख़बरी है। महिला एवं बाल विकास विभाग में आंगनबाड़ी सेविका और आंगनबाड़ी सहायिका के कई पदों पर भर्तियां निकाली हैं। आवेदन के इन पदों की कुल संख्या 1033 है।


(7 जून 2022, 04:30 PM) Government Job: 7 जुलाई है आवेदन की आखिरी तारीख

ITBP Job: ITBP द्वारा निकाले गए इन पदों पर भर्ती की प्रक्रिया 8 जून 2022 यानी कल से शुरू हो जाएगी, जो 7 जुलाई 2022 तक जारी रहेगी।


(7 जून 2022, 03:40 PM) Government Job: यहां कर सकते हैं आवेदन

ITBP Job: इन पदों पर भर्ती के इच्छुक उम्मीदवार ITBP की ऑफिशियल वेबसाइट recruitment.itbpolice.nic.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन के लिए आयु-सीमा 18 से 25 वर्ष निर्धारित की गई है।


(7 जून 2022, 03:15 PM) Government Job: ITBP में 158 पदों पर भर्ती के लिए मांगे गए आवेदन

ITBP Job: भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल (ITBP) में हवलदार (कॉम्बेटंट मिनिस्ट्रियल) के कई पदों पर भर्तियां निकाली गई हैं। पदों की कुल संख्या 248 है। जिसमें 90 वैकेंसी आईटीबीपी में कार्यरत युवाओं के लिए आरक्षित हैं, जबकि शेष 158 पद सीधी भर्ती के द्वारा भरे जाएंगे।


(7 जून 2022, 02:30 PM) Government Job: आवेदन की आखिरी तारीख

CSIR Job: इन पदों पर आयु सीमा 28 वर्ष निर्धारित की गई है।


(7 जून 2022, 01:30 PM) Government Job: 3 जुलाई 2022 तय की गई है आवेदन की आखिरी तारीख

CSIR Job: इच्छुक अभ्यर्थियों को सीएसआईआर-एनपीएल की ऑफिशियल वेबसाइट www.nplindia.org पर जाकर आवेदन फॉर्म डाउनलोड करना होगा। इसके बाद इसे भरकर मांगे गए दस्तावेज नथ्थी करके 3 जुलाई 2022 तक ”प्रशासन नियंत्रक, सीएसआईआर – राष्ट्रीय भौतिक प्रयोगशाला, डॉ. के.एस.कृष्णन मार्ग, नई दिल्ली-110012” के पते पर भेज दें।


(7 जून 2022, 012:40 PM) Government Job: CSIR नेशनल फिजिकल लेबोरेटरी, नई दिल्ली में निकली भर्तियां

CSIR Job: सीएसआईआर नेशनल फिजिकल लेबोरेटरी, नई दिल्ली में तकनीशियन के पदों पर योग्य आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। पदों की कुल संख्या 79 है।


(6 जून 2022, 04:40 PM) Government Job: 18-45 तक के आवेदक कर सकते हैं आवेदन, आरक्षित को छूट

HPSSC Job: इन पदों पर 18 से 45 आयु के आवेदक आवेदन कर सकते हैं। हालांकि, अधिकतम आयु सीमा में आरक्षित वर्ग को नियमानुसार, पांच वर्ष तक की छूट दी जाएगी।


(6 जून 2022, 04:20 PM) Government Job: 30 जून है आखिरी तारीख

HPSSC Job: इच्छुक अभ्यर्थी 30 जून तक इसकी ऑफिशियल वेबसाइट https://hpsssb.hp.gov.in/Welcome.aspx पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।


(6 जून 2022, 04:15 PM) Government Job: HPSSC ने 1508 पदों पर निकाली वेकेंसी, देखें आवेदन की आखिरी तारीख

HPSSC Job: हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग (HPSSC), हमीरपुर ने  कई सरकारी विभागों में भर्ती के लिए एक नोटिफिकेशन जारी कर योग्य आवेदन आमंत्रित किए हैं। पदों की कुल संख्या 1508 है। भर्ती के लिए निकाले गए कुल 1508 पदों में  लाइनमैन, इलेक्ट्रिशियन, स्टेनो टाइपिस्ट, क्लर्क, फिटर सहित कई पद शामिल हैं।


(6 जून 2022, 03:30 PM) Government Job: 47000 -54000 रुपये तक मिलेगी सेलेरी

ISI Job: चयनित उम्मीदवारों को हर महीने 47000 -54000 रुपये तक का वेतन दिया जाएगा, साथ ही एचआरए भी दिया जाएगा।


(6 जून 2022, 03:00 PM) Government Job: इस वेबसाइट पर कर सकेंगे आवेदन

ISI Job: इच्छुक उम्मीदवार ISI की अधिकारिक वेबसाइट isical.ac.in  पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।


(6 जून 2022, 02:20 PM) Government Job: इंडियन स्टेटिकल इंस्टीट्यूट में RA के कई पदों मांगे गए आवेदन

ISI Job: भारतीय सांख्यिकी संस्थान (Indian Statistical Institute) ने रिसर्च एसोसिएट ( Research Associate) पदों पर भर्ती निकाली है। ये भर्तियां कॉनट्रैक्ट बेसिस पर भारतीय सांख्यिकी संस्था (ISI) के सैद्धांतिक सांख्यिकी और मैथ्स डिवीजन में की जानी हैं जाएंगी।


(4 जून 2022, 02:40 PM) Government Job: 19,900-63,200 तक मिलेगी सेलेरी

BITM Job: चयनित अभ्यर्थियों को 19,900-63,200 तक का वेतन दिया जा सकता है।


(4 जून 2022, 02:16 PM) Government Job: आईटीआई का सर्टिफिकेट है जरूरी

BITM Job: 10वीं पास होने के साथ संबंधित ट्रेड में आईटीआई का सर्टिफिकेट। साथ ही कम से कम एक साल का अनुभव भी जरूरी है।


(4 जून 2022, 02:00 PM) Government Job: 13 जून है आखिरी तारीख

BITM Job: योग्य और इच्छुक अभ्यर्थी इसकी ऑफिशियल वेबसाइट https://bitm.gov.in/ पर जाकर 13 जून 2022 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।


(4 जून2022, 01:30 PM) Government Job: बिड़ला इंडस्ट्रियल और टेक्नोलॉजिकल म्युजियम में निकली बंपर भर्ती, 60 हजार तक मिल सकती है सेलेरी

BITM Job: नेशनल काउंसिल ऑफ साइंस म्युजियम्स, संस्कृति मंत्रालय के अंतर्गत आने वाले बिड़ला इंडस्ट्रियल और टेक्नोलॉजिकल म्युजियम (BITM) ने कई पदों पर योग्य आमंत्रित किए आवेदन हैं, जिसमें टेक्नीशियन, इलेक्ट्रॉनिक्स सहित अन्य पद शामिल हैं। पदों की कुल संख्या 12 हैं।


(4 जून 2022, 01:00 PM) Government Job: 36,000 से 41,000 तक का मिलेगा वेतन

SBI Job: चयनित उम्मीदवारों को 36,000 से 41,000 तक का वेतन मिल सकता है। विभिन्न पदों के लिए अलग-अलग वेतन तय किया गया है।


(4 जून 2022, 12:30 PM) Government Job: 7 जून 2022 तय की गई है आवेदन की आखिरी तारीख

SBI Job: 60 वर्ष तक की आयु के उम्मीदवार इसकी अधिकारिक वेबसाइट पर जाकर 7 जून 2022 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।


(4 जून 2022, 12:15 PM) Government Job: बैंक में सरकारी करने का मौका, SBI ने कुल 641 पदों पर निकाली भर्ती

SBI Job: स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने चैनल मैनेजर फैसिलिटेटर (Channel Manager Facilitator), चैनल मैनेजर सुपरवाइजर (Channel Manager Supervisor) और सपोर्ट ऑफिसर (Support Officer) के कुल 641 पदों पर भर्ती के लिए रिटायर्ड बैंक स्टाफ से योग्य आवेदन आमंत्रित किए हैं।