newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

CBSE Date Sheet 2024: सीबीएसई 10वीं और 12वीं की डेट शीट हुई घोषित, जानिए कब से शुरू हो रहे एग्जाम

CBSE Date Sheet 2024: सीबीएसई जल्द ही अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर डेट शीट अपलोड कर देगा। इसके अलावा अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर भी इस संदर्भ में जानकारी दे दी जाएगी। वहीं, जल्द ही इस संदर्भ में अधिसूचना भी जारी कर दी जाएगी।

नई दिल्ली। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने 10वीं और 12वीं के बोर्ड परीक्षाओं की तिथि की घोषणा कर दी है। 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं की शुरुआत आगामी 15 फरवरी से होने जा रही है। इसके अलावा अगर आप चाहे तो https://cbse.gov.in/ पर जाकर डेट शीट जान सकते हैं। आपको बता दें कि सीबीएसई जल्द ही अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर डेट शीट अपलोड कर देगा।

इसके अलावा अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर भी इस संदर्भ में जानकारी दे दी जाएगी। वहीं, जल्द ही इस संदर्भ में अधिसूचना भी जारी कर दी जाएगी। 15 फरवरी से 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं शुरू होने जा रही हैं। जिसे लेकर विधार्थियों में अभी से ही एक्साइटमेंट लेवल अपने चरम पर पहुंच चुका है। बता दें कि सीबीएसई बोर्ड 10वीं और 12वीं की परीक्षा 15 फरवरी 2024 से 10 अप्रैल 2024 के बीच होगी।

CBSE Board Exam 2024: ऐसे करें अपना डेटशीट डाउनलोड

1- सीबीएसई बोर्ड परीक्षा 2024 डेटशीट डाउनलोड करने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट cbse.gov.in या cbse.nic.in पर जाना होगा.
2- इसके बाद latest@CBSE section पर क्लिक करना होगा.
3- फिर सीबीएसई कक्षा 10वीं और 12वीं डेटशीट पर लेटेस्ट अपडेट लिंक पर क्लिक करना होगा.
4- इसके बाद अपनी क्लास के लिंक पर क्लिक करना होगा.
5- फिर बोर्ड परीक्षा डेटशीट पीडीएफ लिंक पर क्लिक करके उसे डाउनलोड करना होगा.