
नई दिल्ली। सीबीएसई 12वीं कंपार्टमेंट परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया गया है। इस परीक्षा में शामिल होने वाले छात्र cbse.gov.in, results.cbse.nic.inया results.gov.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं। इस परीक्षा में पास हुए छात्रों को कंबाइन मार्कशीट कम पासिंग सर्टिफिकेट भी उपलब्ध कराया जाएगा। इसके अलावा, छात्र डिजिलॉकर के जरिए भी अपने ये सर्टिफिकेट माइग्रेशन सर्टिफिकेट के साथ डाउनलोड कर सकते हैं। मार्क्स की रीचेकिंग की तारीख 9 सितंबर तय की गई है। छात्रों की जांची गई आंसरशीट की कॉपी भी उपलब्ध करवाई जाएगी। गौरतलब है कि इस वर्ष CBSE बोर्ड ने बोर्ड परीक्षाओं का आयोजन दो पारियों में किया था। टर्म-2 की परीक्षाओं के बाद उसका फाइनल रिजल्ट जुलाई 2022 में घोषित किया गया था। इस साल कक्षा 12वीं की परीक्षा में कुल 92.71 प्रतिशत छात्र और कक्षा 10 में 94.40% छात्र उत्तीर्ण हुए हैं।
छात्र इस तरीके से चेक करें अपना रिजल्ट
Step 1. सबसे पहले छात्रों को CBSE की ऑफिशियल वेबसाइट rsults.cbse.nic.in पर जाना होगा।
Step 2. अब इसके होम पेज पर दिख रहे Class 12 Compartment Exam Result 2022 के लिंक पर क्लिक करना होगा।
Step 3. यहां आपको अपना रोल नंबर आदि डिटेल्स भरकर सब्मिट करना होगा।
Step 4. इसके बाद आपका रिजल्ट आपके सामने आ जाएगा।
Step 5. इसका प्रिंटआउट निकलवाकर आप भविष्य के लिए सुरक्षित रख सकते हैं।
Step 6. इसके अलावा, उमंग ऐप पर अपने ईमेल के जरिए लॉगइन करके भी आप अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं।