नई दिल्ली। सीबीएसई 10वीं 12वीं के परिणाम बोर्ड ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट cbseresults.nic.in , results.cbse.nic.in व cbse.gov.in पर घोषित कर दिए हैं। सीबीएसई के परिणामों में बड़ी संख्या में छात्रों ने बाजी मारी है। बता दें कि, इस बार सीबीएसई 10वीं 12वीं के कुल 38,83,710 लाख स्टूडेंट्स ने परीक्षा दी थी। दसवीं की परीक्षा में 21,86,940 स्टूडेंट्स और 12वीं की परीक्षा में 16,96,770 स्टूडेंट्स पंजीकृत थे। इस साल सीबीएसई ने 15 फरवरी से 21 मार्च तक कक्षा 10 की बोर्ड परीक्षाएं आयोजित की थी। जबकि कक्षा 12 की बोर्ड परीक्षाएं 15 फरवरी से 5 अप्रैल, 2023 तक आयोजित करवाई गई थी।
Central Board of Secondary Education (CBSE) class 12 exam results announced. pic.twitter.com/E0Jwo5zdEB
— ANI (@ANI) May 12, 2023
जानकरी के लिए आपको बता दें कि 12वीं में 87.33 प्रतिशत छात्र-छात्राएं पास हुए। जबकि इस साल CBSE बोर्ड में 16728 स्कूलों में एग्जाम कराए गए थे।
वहीं 1450174 छात्रों ने एग्जाम को पास किया
देखिए विधार्थियों के पास होने में प्रतिशत के मामले में कौनसे राज्य ने मारी बाजी
ऐसे चेक करें रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट की Direct Link से