
नई दिल्ली। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड यानि सीबीएसई के 10वीं और 12वीं के छात्रों के लिए बड़ी खबर सामने आ रही है। CBSE ने गुरुवार को बोर्ड पेपर की डेटशीट रिलीज कर दी है। जिसके मुताबिक, कक्षा 10 और 12 वीं के एग्जाम 15 फरवरी 2023 से शुरू होंगी। इसके अलावा सीबीएसई ने परीक्षा की टाइमिंग 10.30निर्धारित की है। इसके अलावा छात्र सीबीएसई की ऑफिशियल वेबसाइट cbse.gov.in पर जाकर डेटशीट चेक और आसानी से डाउनलोड भी कर सकते हैं।
CBSE Class 10 & 12 exams to start from February 15, 2023 pic.twitter.com/KuFmdVfnHi
— ANI (@ANI) December 29, 2022
CBSE 10वीं बोर्ड परीक्षा 15 फरवरी से 21 मार्च के बीच आयोजित की जाएगी, जबकि 12वीं बोर्ड परीक्षा 15 फरवरी से 5 अप्रैल, 2023 तक आयोजित की जाएगी। उधर, 10वीं की डेटशीट की बात करें, तो पेंटिंग, राय, गुरुंग, तमांग, शेरपा और थाई पेपर के साथ शुरू होगी और गणित के मानक और गणित के बेसिक पेपर के साथ विराम लेगी। आपको बता दें कि परीक्षा की शुरुआत 10:30 शुरू होगा और समाप्त 1:30 होगा। वहीं, 12वाीं के परीक्षा की शुरुआत एंटरप्रेन्योरशिप से होगी और समाप्त साइकोलॉजी से होगी।
वहीं, सीबीएसई के बयान जारी कर कहा कि, ‘दो विषयों के बीच समुचित अंतराल निर्धारित किया गया है। वहीं, कक्षा 10 और कक्षा 12 की अंकतालिका लगभग 40,000 विषय संयोजनों से बचकर तैयार की गई है , ताकि किसी भी छात्र की परीक्षा एक दिन ना पड़ जाए।
यहां देखिए क्लास 10वीं और 12वीं का पेपर का पूरा शेड्यूल-