cbse
नई दिल्ली। सीबीएसई की बोर्ड परीक्षाओं में शामिल होने वाले छात्रों को 1 जून से अपने नजदीकी स्कूलों में जाकर रिपोर्ट करना होगा। यह नियम उन छात्रों पर लागू होगा जो दिल्ली, मुंबई, चंडीगढ़ समेत किसी भी शहर से पलायन करके अपने गांव अथवा घरों को लौट चुके। यह छात्र अपने गृह जनपद पर स्थित सरकारी विद्यालय में रिपोर्ट करेंगे। यह नियम उन छात्रों के लिए है जिन्हें अभी शेष रह गई सीबीएसई की बोर्ड परीक्षाएं देनी है। छात्र जून के पहले सप्ताह में कभी भी अपने नजदीकी सरकारी विद्यालय में अपने ब्यौरे समेत अन्य जानकारियां जमा करवा सकते हैं।
केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने कहा, “बहुत से छात्र छात्रावासों में रह रहे थे और लॉकडाउन घोषित होने के बाद छात्रावास खाली करके अपने घर चले गए हैं। कोई छात्र केरल, कोई तमिलनाडु और कई अन्य दूरदराज के स्थानों पर जा चुके हैं। स्वयं नवोदय विद्यालय में पढ़ने वाले 3000 छात्रों को मंत्रालय की सहायता से उनके घरों को भिजवाया गया है। इसलिए छात्र जिस जनपद पर फिलहाल मौजूद हैं उनकी बोर्ड परीक्षाएं उन्हीं जनपदों पर ली जाएंगी।”
दसवीं और बारहवीं कक्षा के जो छात्र फिलहाल जहां हैं, वह वहीं से अपनी शेष रह गई बोर्ड परीक्षाएं दे सकेंगे। सीबीएसई नए सिरे से इन छात्रों के लिए इनके नजदीकी स्कूलों में बोर्ड परीक्षा के सेंटर बनाएगा।
केंद्रीय मंत्री निशंक ने कहा, “छात्र अपनी परीक्षाओं के संबंध में अपने नजदीकी स्कूलों से संपर्क करें। अपनी जानकारी उन्हें प्रदान करें इसके उपरांत जून के प्रथम सप्ताह में इन छात्राओं को लेकर कार्यक्रम तैयार कर लिया जाएगा।” सीबीएसई 10वीं और 12वीं की शेष रह गई बोर्ड परीक्षाओं के लिए डेटशीट जारी कर चुकी है। देशभर में दसवीं और बारहवीं की यह बोर्ड परीक्षाएं 15 हजार से अधिक परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जाएंगी। पहले के मुकाबले परीक्षा केंद्रों की संख्या में 5 गुना से अधिक का इजाफा किया गया है। ऐसा इसलिए किया गया है ताकि परीक्षा केंद्रों पर अधिक भीड़ न हो और छात्र सुरक्षा एवं सहजता के साथ अपनी परीक्षाएं दे सकें।
12वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा के लिए कंप्यूटर साइंस, केमेस्ट्री जैसे विषयों की कोचिंग
देशभर के लाखों छात्र 12वीं कक्षा की शेष रह गई बोर्ड परीक्षाओं में शामिल होने वाले हैं। यह छात्र अब अपने घर पर ही इन परीक्षाओं से जुड़ी कोचिंग हासिल कर सकते हैं। छात्रों को जिन विषयों की कोचिंग दी जाएगी उनमें कंप्यूटर साइंस, ज्योग्राफी, बायोटेक्नोलॉजी आदि विषय शामिल हैं। दरअसल दिल्ली समेत देशभर के तमाम कोचिंग इंस्टीट्यूट लॉक डाउन के दौरान बंद रहे हैं। ऐसे में घर बैठे ऑनलाइन माध्यमों से मिलने वाली कोचिंग छात्रों के लिए काफी महत्वपूर्ण हैं।
केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने कहा, “एनआईओएस ‘स्वयं प्रभा’ चैनल के माध्यम से सीनियर सेकेंडरी स्तर के छात्रों के लिए लाइव सेशन प्रसारित करने जा रहा है। इस प्रसारण में वह विषय भी कवर किए जाएंगे जिन विषयों की बोर्ड परीक्षाएं अभी सीबीएसई द्वारा ली जानी बाकी हैं।”
सीनियर सेकेंडरी स्तर के छात्रों हेतु जो लाइव सेशन शुरू किए जा रहे हैं उनमें बायोटेक्नोलॉजी, ज्योग्राफी, कंप्यूटर साइंस, इनफॉर्मेटिक, इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी, केमेस्ट्री समेत अन्य विषयों की कोचिंग उपलब्ध कराई जाएगी।
छात्रों को परीक्षा केंद्र में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना होगा। परीक्षा के दौरान अपने मुंह और नाक को मास्क अथवा किसी कपड़े से ढकना होगा। साथ ही एक ट्रांसपेरेंट बोतल में हैंड सैनिटाइजर साथ लाना होगा।
उधर राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी ने नीट और जेईई की तैयारी कर रहे छात्रों के लिए एक मोबाइल ऐप तैयार किया है। इस मोबाइल ऐप का नाम ‘अभ्यास’ है। राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी द्वारा तैयार किया गया यह ऐप परीक्षार्थियों को कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट के बारे में जानकारी देगा। ‘अभ्यास’ ऐप फिजिक्स, केमिस्ट्री और गणित के विषयों की विशेष जानकारी एवं कोचिंग मुहैया कराएगा। गूगल प्ले स्टोर पर जाकर कर यह ऐप डाउनलोड किया जा सकता है।