newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

बोर्ड परीक्षा को लेकर CBSE का ऐलान, 2021 में ऑनलाइन नहीं लिखित में होंगे एग्जाम

CBSE: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने कहा है कि 2021 की बोर्ड परीक्षाएं (Board Exams) पारंपरिक तरीके से लिखित मोड में ही आयोजित की जाएंगी। साथ ही कहा कि परीक्षाओं को ऑनलाइन तरीके से आयोजित करने का कोई प्रस्ताव नहीं है।

नई दिल्ली। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने बोर्ड परीक्षा को लेकर एक बड़ा ऐलान किया है। जिसमें उनका कहना है कि 2021 की बोर्ड परीक्षाएं (Board Exams) ऑनलाइन नहीं लिखित में ही आयोजित की जाएंगी। हालांकि अभी तक परीक्षा की तारीखें अभी तय नहीं की गई हैं।

cbse

शिक्षा मंत्रालय के मुताबिक, स्टूडेंट्स के अच्छे भविष्य के लिए बोर्ड परीक्षाएं कराना जरुरी है। इस साल कोरोना के चलते हुए बदलावों के बीच परीक्षाओं को लेकर छात्रों, अभिभावकों और शिक्षकों के बीच कई तरह की अटकलें लग रही हैं। बोर्ड परीक्षाओं के पंजीकरण से लेकर क्लासें तक सब कुछ वर्चुअली संचालित की जा रहीं हैं। लेकिन आने वाले समय में परिक्षाएं ऑनलाइन ही आयोजित की जाएगी।

इससे पहले केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने कहा था, ”ऑनलाइन शिक्षा उन छात्रों के लिए एक बड़ी चुनौती है जो लगातार स्कूल और कॉलेज से दूर हैं। लेकिन छात्रों को इस चुनौती को एक अवसर में बदलने के लिए हमेशा तैयार रहना चाहिए। ऐसी सभी संभावनाओं के चलते सरकार ने महामारी के बीच में भी परीक्षाएं आयोजित कराने के लिए एक नई पहल की है।”

आपको बता दें कि अक्टूबर में केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने 12वीं कक्षा की कंपार्टमेंट एग्जाम का रिजल्ट जारी किया था। जिसके बाद रिजल्ट डिजीलॉकर पर जारी किया गया है। छात्रों ने रिजल्ट्स सेक्शन में जाकर अपना स्कोर कार्ड चेक किया।

cbse

ऐसे करें चेक

— सबसे पहले छात्र सीबीएसई – डिजीलॉकर की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।

— सीबीएसई – डिजीलॉकर की आधिकारिक वेबसाइट results.digitallocker.gov.i है।

— इसके बाद परिणाम पोर्टल पर क्लिक करें।

— फिर अपनी क्लास सेलेक्ट करें।

— अब लॉगइन करने के लिए और रिजल्ट चेक करने के लिए लॉगिन क्रेडेंशियल दर्ज करें।

— इसके बाद पासवर्ड एंटर करें। इसके बाद रिजल्ट सामने आ जायेगा।