नई दिल्ली। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (CTET) दिसंबर 2024 के नतीजे आज, 9 जनवरी 2025 को घोषित कर दिए हैं। जिन उम्मीदवारों ने इस परीक्षा में भाग लिया था, वे अब अपना रिजल्ट सीटीईटी की आधिकारिक वेबसाइट ctet.nic.in पर जाकर देख सकते हैं। सीबीएसई हर साल सीटीईटी परीक्षा का आयोजन दो बार करता है। इस बार भी लाखों उम्मीदवारों ने परीक्षा दी थी। इनमें से कई उम्मीदवार सफल हुए हैं, जबकि कुछ को दोबारा प्रयास करना होगा।
सीटीईटी दिसंबर परीक्षा दो चरणों में आयोजित हुई थी। पहला पेपर सुबह 9:30 बजे से दोपहर 12 बजे तक और दूसरा पेपर दोपहर 2:30 बजे से शाम 5 बजे तक हुआ था। परीक्षा की अस्थायी उत्तर कुंजी 31 दिसंबर 2024 को जारी की गई थी और आपत्तियां दर्ज कराने की अंतिम तिथि 5 जनवरी 2025 थी। इसके बाद बोर्ड ने आज अंतिम नतीजे जारी कर दिए।
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (CTET) दिसंबर 2024 के परिणाम जारी कर दिए हैं. अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट https://t.co/BCGbigaH1f पर जाकर नीचे दिए गए आसान स्टेप्स से अपने नतीजे देख और डाउनलोड कर सकते हैं.#CBSE #CTET #Result… pic.twitter.com/kZU6pvgEGf
— Prabhat Khabar (@prabhatkhabar) January 9, 2025
कटऑफ मार्क्स कितने हैं..
जनरल कैटेगरी: न्यूनतम 60% अंक यानी 150 में से कम से कम 90 अंक जरूरी।
एससी, एसटी, ओबीसी और पीडब्ल्यूडी: न्यूनतम 55% अंक यानी 150 में से 82 अंक।
कैसे करें रिजल्ट चेक?
1. सीटीईटी की आधिकारिक वेबसाइट ctet.nic.in पर जाएं।
2. होमपेज पर “CTET Result 2024” लिंक पर क्लिक करें।
3. अपनी लॉगिन डिटेल्स (रोल नंबर और जन्मतिथि) दर्ज करें।
4. सबमिट करते ही रिजल्ट स्क्रीन पर दिख जाएगा।
5. रिजल्ट का प्रिंट आउट निकालकर सुरक्षित रखें।
परीक्षा का महत्व
सीटीईटी परीक्षा सरकारी और प्राइवेट स्कूलों में शिक्षक बनने की पहली सीढ़ी है। सफल उम्मीदवारों को केंद्रीय विद्यालय, नवोदय विद्यालय और अन्य सरकारी स्कूलों में शिक्षक बनने का अवसर मिलता है।
डायरेक्ट लिंक: ctet.nic.in