newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

CBSE 12th Results Memes: रिजल्ट आते ही सोशल मीडिया पर ट्रेंड करने लगा #CbseResult2023, शेयर हो रहे मजेदार मीम्स

CBSE 12th Results Memes: सीबीएसई 12वीं का पास प्रतिशत 5.38 प्रतिशत अंक गिरा है। सीबीएसई बोर्ड की कक्षा 12वीं की परीक्षा में कुल 16,96,349 विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया है। कक्षा 12वीं के लिए 115 विषय है। बता दें कि इस साल केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की बोर्ड परीक्षा में 38 लाख विद्यार्थियों ने भाग लिया था। 12वीं के बाद अब सीबीएसई 10वीं रिजल्ट की प्रतीक्षा है। लेकिन इसके साथ ही सोशल मीडिया पर सीबीएसई के 12वीं के परिणाम घोषित होने के बाद से ही लगातार मजेदार मीम्स शेयर किए जा रहे हैं 

नई दिल्ली। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) के 12वीं के परिणाम घोषित कर दिए गए हैं। परीक्षा में इस बार कुल मिलाकर देशभर में बोर्ड के छात्रों के उत्तीर्ण प्रतिशत 87.33% रहे । सबसे आगे इस परिणाम में त्रिवेंद्रम रीजन रहा, जहां 99.91 पास प्रतिशत के साथ टॉप रहा। लड़कियां 90.68 पास प्रतिशत के साथ लड़कों से 6.01% आगे रहीं।गौर करने वाली बात ये है कि देशभर में बोर्ड के छात्रों के अनहेल्दी कॉम्पीटीशन से बचने के लिए सीबीएसई अपने छात्रों को फर्स्ट, सेकेंड और थर्ड डिवीजन नहीं देगा।

प्राप्त आंकड़ों के मुताबिक सीबीएसई 12वीं का पास प्रतिशत 5.38 प्रतिशत अंक गिरा है। सीबीएसई बोर्ड की कक्षा 12वीं की परीक्षा में कुल 16,96,349 विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया है। कक्षा 12वीं के लिए 115 विषय है। बता दें कि इस साल केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की बोर्ड परीक्षा में 38 लाख विद्यार्थियों ने भाग लिया था। 12वीं के बाद अब सीबीएसई 10वीं रिजल्ट की प्रतीक्षा है। लेकिन इसके साथ ही सोशल मीडिया पर सीबीएसई के 12वीं के परिणाम घोषित होने के बाद से ही लगातार मजेदार मीम्स शेयर किए जा रहे हैं

देखिए कुछ ऐसे ही मीम्स-

परीक्षा में 60% प्राप्त करने के बाद बैकबेंचर्स

12वीं के परिणाम आने के बाद रिश्तेदार

रिजल्ट किधर है…

बात तो सही है, अब बैकबेंचर्स यही सोच रहे होंगे …

पूजा कर लो भाई, क्या पता पास हो जाएं

तुमसे ना हो पाएगा बेटा जी…

नीचे से चेक करो प्लीज

रिश्तेदारों के फ़ोन कॉल्स

तेरहवीं से पहले 12वीं पास कर ली

जब दोस्त को आपसे 1% ज्यादा मिल जाए..

रिजल्ट चेक करते बैकबेंचर्स

12वीं के परिणाम आने के बाद हर घर की कहानी

हम बच गए बाबू भैया…

हम भी और तुम भी

आखिर वो दिन आ ही गया