रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कोरोनावायरस के जारी प्रकोप के बीच एकेडमिक सेशन 2019-20 में कक्षा 9वीं और 11वीं तथा पहली से 8वीं कक्षा तक के छात्रों को सामान्य पदोन्नति देने का मंगलवार को निर्णय लिया है। बघेल ने निदेशक लोक शिक्षा को इसकी अनुमति दे दी है।
नोवेल कोरोनावायरस के संक्रमण को नियंत्रित करने के लिए, राज्य सरकार ने 19 मार्च से सभी स्कूलों को बंद कर दिया और हाईस्कूल और हायर सेकंडरी स्कूल की परीक्षाओं को स्थगित कर दिया। इसके बाद, पूरे छत्तीसगढ़ को 20 मार्च से बंद कर दिया गया। फिर केंद्र सरकार ने 24 मार्च से 14 अप्रैल तक लॉकडाउन घोषित कर दिया।
Students of classes 1-9 and 11 to be promoted to next class in Chhattisgarh
Read @ANI story | https://t.co/w3kN47cN0x pic.twitter.com/KuxXvA06Pt
— ANI Digital (@ani_digital) April 1, 2020
इतने लंबे समय तक स्कूल बंद रहने के कारण कक्षा एक से 8वीं और 9वीं और 10वीं कक्षा के स्कूलों में स्थानीय स्तर पर परीक्षाएं आयोजित नहीं की जा सकीं।
निकट भविष्य में परीक्षा आयोजित करना भी संभव नहीं लगता है। इसके मद्देनजर, राज्य सरकार ने इन कक्षाओं के छात्रों सामान्य पदोन्नति देने का फैसला किया है।