newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

बिहार में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच आज से 12वीं की परीक्षा शुरू, कोरोना गाइडलाइंस का होगा पालन

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) की ओर से आयोजित इंटरमीडिएट (12th Exams) की परीक्षा कड़ी सुरक्षा व्यवस्था और कोरोना गाइडलाइन्स का पालन करते हुए सोमवार से प्रारंभ हो गई। इस परीक्षा के लिए राज्यभर में कुल 1,473 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं।

पटना। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) की ओर से आयोजित इंटरमीडिएट (12th Exams) की परीक्षा कड़ी सुरक्षा व्यवस्था और कोरोना गाइडलाइन्स का पालन करते हुए सोमवार से प्रारंभ हो गई। इस परीक्षा के लिए राज्यभर में कुल 1,473 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। इस परीक्षा में राज्यभर से 13 लाख से ज्यादा छात्र-छात्राएं शामिल हो रहे हैं, इसमें छात्रों की कुल संख्या 7,03,693 है।

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के अध्यक्ष आनंद किशोर ने बताया कि 12वीं की परीक्षा को लेकर सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किए गए हैं। उन्होंने कहा कि परीक्षार्थी जूता-मोजा पहनकर परीक्षा में शामिल हो सकते हैं।

उन्होंने बताया कि सोमवार को पहली पाली सुबह 9.30 बजे से शुरू हो चुकी है। इसके लिए 10 मिनट पहले तक ही छात्र-छात्राओं को परीक्षा केंद्र में प्रवेश दिया जाना था। इसे देखते हुए छात्र-छात्रा सुबह आठ बजे से ही परीक्षा केंद्रों पर पहुंचने लगे थे। थर्मल स्क्रीनिंग और मास्क की जांच के बाद उन्हें परीक्षा केंद्र में प्रवेश दिया गया। यह परीक्षा 13 फरवरी तक चलेगी।

bihar board

आनंद किशोर का कहना है कि इंटर की परीक्षा कदाचार मुक्त एवं शांतिपूर्ण कराने के लिए समुचित तैयारी की गई है। हर जिले में जिलाधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिया गया है कि शांतिपूर्ण कदाचार मुक्त परीक्षा के लिए समुचित प्रयास करें। परीक्षा केंद्र के आंतरिक कार्यों की संचालन के लिए केंद्राधीक्षक नियुक्त किए गए हैं।

बिहार बोर्ड ने पूर्व की तरह इस बार भी छात्रों को प्रश्नपत्र पढ़ने के लिए 15 मिनट का समय दिया है। साथ ही बोर्ड ने परीक्षार्थियों को यह भी निर्देश दिया है कि शिक्षक को कॉपी सौंपने के बाद ही परीक्षा कक्ष से बाहर जा सकते हैं। उन्होंने कहा कि प्रश्न पत्र के पैटर्न इस साल बदले गए हैं। 100 अंक वाले विषय में 50 अंकों के वस्तुनिष्ठ प्रश्न पूछे गए हैं। प्रत्येक प्रश्न के लिए विकल्प दिए गए हैं।