newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

CUET-UG 2022 Results Delayed: CUET-UG परीक्षा परिणाम में देरी, जानें अब कब जारी होंगे रिजल्ट, यहां देखें ताजा अपडेट

उधर, विश्वविद्यालय अनुदान आयोग के चैयरपर्सन जगदीश कुमार ने कहा कि एनटीए परीक्षा परिणाम अपनी निर्धारित तिथि के अनुरूप 16 सितंबर 2022 रात 10:00 करने वाली थी, लेकिन इससे पहले एनटीए की तरफ से ट्वीट कर कहा गया कि वह परीक्षा परिणाम को घोषित करने की दिशा में काम कर रही है, जिसमें अधिक समय लग सकता है।

नई दिल्ली। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी(NTA) 15 सितंबर 2022 को कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट अंडरग्रेजुएट (CUET-UG) के सभी 6 चरणों के परीक्षा परिणाम घोषित करने वाली थी, लेकिन एनटीए (NTA) ने कहा कि अभी परिणाम घोषित नहीं किए जाएंगे। परिणाम घोषित करने में और समय लग सकता है। बता दें कि एनटीए ने 16 जुलाई से 30 अगस्त के बीच स्नातक प्रवेश के लिए पहली बार आम प्रवेश परीक्षा आयोजित की थी।

उधर, विश्वविद्यालय अनुदान आयोग के चैयरपर्सन जगदीश कुमार ने कहा कि एनटीए परीक्षा परिणाम अपनी निर्धारित तिथि के अनुरूप 16 सितंबर 2022 रात 10:00 बजे घोषित करने वाली थी, लेकिन इससे पहले एनटीए की तरफ से ट्वीट कर कहा गया कि वह परीक्षा परिणाम को घोषित करने की दिशा में काम कर रही है, जिसमें अधिक समय लग सकता है। हालांकि, परीक्षा परिणाम कब तक घोषित होंगे? अगली तिथि क्या होगी? इस संदर्भ में एजेंसी की ओर से जानकारी सार्वजनिक नहीं की गई है। हालांकि, विगत दिनों जिस तरह परीक्षा आयोजित करने की दिशा में अव्यवस्था देखने को मिली थी, उसे देखते हुए लगा था कि परीक्षा परिणाम तय तिथि पर घोषित कर दिया जाएंगे, लेकिन ऐसा हुआ नहीं।

cuet exams

यहां देख सकते हैं परीक्षा परिणाम

परिणाम सीयूईटी-यूजी की आधिकारिक वेबसाइट http://cuet.samarth.ac.in पर जारी किए जाएंगे। एनटीए अपनी आधिकारिक वेबसाइट http://ntaresults.nic.in और http://nta.ac.in पर भी परिणाम जारी करेगा। बहरहाल , अब सभी परीक्षार्थियों को इस बात का इंतजार रहेगा कि परीक्षा परिणाम अगली तिथि कब तक घोषित कर दी जाती है।