newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

UGC NET 2021: शिक्षा मंत्री ने किया ‘यूजीसी नेट परीक्षा 2021’ की तारीखों का ऐलान, इस दिन से होगी शुरू

शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक (Ramesh Pokhriyal Nishank) ने मंगलवार को यूजीसी नेट (UGC NET Exam) की तारीखों का ऐलान कर दिया है। उन्होंने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी है।

नई दिल्ली। केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक (Ramesh Pokhriyal Nishank) ने मंगलवार को यूजीसी नेट (UGC NET Exam) की तारीखों का ऐलान कर दिया है। उन्होंने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी है। जिसके मुताबिक नेशनल टेस्टिंग एजेंसी जूनियर रिसर्च फेलोशिप और असिस्टेंट प्रोफेसर के लिए ली जाने वाली परीक्षा इस साल मई में आयोजित की जाएंगी। यूजीसी नेट परीक्षा 11 चरण में आयोजित की जाएगी। परीक्षा दो पारियों में होगी।

Exams

यूजीसी-नेट परीक्षा की तारीखों की घोषणा खुद केंद्रीय शिक्षा मंत्री डॉ रमेश पोखरियाल निशंक ने ट्वीट कर की। केंद्रीय शिक्षा मंत्री डॉ रमेश पोखरियाल निशंक ने बताया कि इस बार एनटीए जूनियर प्रोफेसर फैलोशिप और सहायक प्रोफेसर के लिए यूजीसी-नेट परीक्षा 2, 3, 4, 5, 6, 7, 10, 11, 12, 14 और 17 मई 2021 को आयोजित करेगी।

वहीं, यूजीसी नेट परीक्षा 2021 के रजिस्ट्रेशन के लिए ऑनलाइन आवेदन विंडो को 02 फरवरी, 2021 से शुरू कर दिया गया है। साथ ही आवेदन की आखिरी तारीख 02 मार्च है। आवेदन फीस 03 मार्च तक जमा की जा सकती है। दिसंबर 2020 की यूजीसी नेट और जेआरएफ की परीक्षा मई महीने में होगी।