newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

SSC: सरकारी नौकरी की चाह रखने वाले उम्मीदवारों के लिए सुनहरा अवसर, कर्मचारी चयन आयोग ने इस पद के लिए मांगा आवेदन

SSC: अगर आप नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो यह खबर आपके काम की है। कर्मचारी चयन आयोग (SSC) की तरफ से इस पद के लिए आवेदन मांगा गया है। ऐसे में इस पद के लिए अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं। लेकिन इसके साथ ही जैसे ही एसएससी की तरफ से इस बात को लेकर आवेदन जारी किया गया एक और सूचना सोशल मीडिया पर तेजी से दौड़ने लगी जिसमें यह बताया गया कि अब एसएससी के किसी भी पद पर आवेदन करनेवाले लोगों को पहले एसएससी सर्वरों पर बढ़ते लोड के कारण ‘टीयर -0’ नाम के एक टियर स्टेटस से गुजरना होगा।

नई दिल्ली। अगर आप नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो यह खबर आपके काम की है। कर्मचारी चयन आयोग की तरफ से इस पद के लिए आवेदन मांगा गया है। ऐसे में इस पद के लिए अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं। लेकिन इसके साथ ही जैसे ही एसएससी की तरफ से इस बात को लेकर आवेदन जारी किया गया एक और सूचना सोशल मीडिया पर तेजी से दौड़ने लगी जिसमें यह बताया गया कि अब एसएससी के किसी भी पद पर आवेदन करनेवाले लोगों को पहले एसएससी सर्वरों पर बढ़ते लोड के कारण ‘टीयर -0’ नाम के एक टियर स्टेटस से गुजरना होगा। इसपर क्वालीफाई करने के बाद ही आवेदक आगे किसी पद के लिए आवेदन कर पाएंगे।

ssc cgl

इसी के साथ ही यह सूचना भी वायरल हो रही है कि इसके जरिए कोई भी उम्मीदवार केवल नौकरियों के लिए आवेदन कर सकते हैं। जिसके बाद यह खबर सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोर रही है। लेकिन पीआईबी की फैक्ट चेकिंग टीम ने इस पूरे वायरल मैसेज को गलत बता दिया है।


PIB Fact Check की तरफ से यह बताया गया कि SSC द्वारा ऐसा कोई नोटिस जारी नहीं किया गया है। साथ ही इस तरह का कोई टियर नहीं बनाया गया है।

ssc cgl

वैसे आपको बता दें कि कर्मचारी चयन आयोग की वेबसाइट पर कई बार तकनीकी दिक्कतों की वजह से परीक्षार्थी को परेशानी का सामना करना पड़ता है। आयोग की सर्वर का ठीक से काम नहीं करने को लेकर भी छात्र कई बार शिकायत कर चुके हैं। आपको बता दें कि कर्मचारी चयन आयोग ने संयुक्त ग्रेजुएट लेवल (सीजीएल) परीक्षा की अधिसूचना जारी की है। इस परीक्षा का आयोजन 25 मई से 7 जून, 2021 तक होगा। इसके लिए आयोग की तरफ से ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया 29 दिसंबर से शुरू की गई है और इसकी अंतिम तारीख 31 जनवरी, 2021 रखी गई है। इस परीक्षा का आयोजन चार चरणों में होगा जिसमें से पहले दो चरण कंप्यूटर आधारित होंगे, तीसरे चरण में पेन और पेपर से परीक्षा होगी और इसका अंतिम चरण कंप्यूटर प्रवीणता टेस्ट/डाटा एंट्री स्किल टेस्ट के रूप में होगा।

इस भर्ती प्रक्रिया के जरिए 32 पदों के लिए आवेदन मांगे गए हैं। जिसमें असिस्टेंट अकाउंट अफसर, सब-इंस्पेक्टर, असिस्टेंट ऑडिट अधिकारी, टेक्स असिस्टेंट, अपर डिविजन क्लर्क शामिल हैं। इन पदों पर आवेदन करनेवाले अभ्यर्थियों की न्यूनतन आयु 18 साल रखी गई है जबकि अधिकतम आयु सीमा 32 साल की है। जिन पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं उनके पे स्केल भी अलग-अलग रखे गए हैं। इससे जुड़ी किसी भी तरह की जानकारी के लिए अभ्यर्थी एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर जा सकते हैं।