newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Government Job: सरकारी नौकरी का सपना देख रहे युवाओं के लिए सुनहरा मौका, बैंक, रेलवे समेत कई पदों पर निकली बपंर भर्तियां

Government Job: सभी संस्थाओं के आवेदन स्वीकार करने के नियम आदि अलग हैैं। आवेदन से पहले उस भर्ती की पूरी जानकारी प्राप्त कर लें, साथ ही किसी भी पद पर आवेदन करने के बाद उसका प्रिंट निकलवा कर भविष्य के लिए सुरक्षित रखना कतई न भूलें।

नई दिल्ली। सरकारी नौकरी की राह देख रहे युवाओं के लिए सुनहरा मौका। इस महीने कई सरकारी संस्थाओं ने योग्य उम्मीदवारों के आवेदन आमंत्रित किए हैं। शिक्षक से लेकर बैंक और रेलवे के पदों पर रिक्तियां भरने के लिए सरकार तैयार है। आप इन संस्थाओं की ऑफिशियल वेबसाइट पर या व्यक्तिगत रूप से संस्था में जाकर आवेदन कर सकते हैं। सभी संस्थाओं के आवेदन स्वीकार करने के नियम आदि अलग हैैं। आवेदन से पहले उस भर्ती की पूरी जानकारी प्राप्त कर लें, साथ ही किसी भी पद पर आवेदन करने के बाद उसका प्रिंट निकलवा कर भविष्य के लिए सुरक्षित रखना कतई न भूलें। हम यहां आपको विभिन्न संस्थाओं द्वारा जारी नोटिफिकेशन की संक्षिप्त जानकारी दे रहे हैं, अधिक जानकारी के लिए संबंधित संस्था की अधिकारिक वेबसाइट जरूर चेक कर लें।

अब स्टूडेंट्स भारतीय और विदेशी संस्थानों में ले सकेंगे डुएल डिग्री, यूजीसी का निर्णय

विदेशों में पढ़ाई की इच्छा रखने वाले भारतीय छात्रों के लिए खुशखबरी है। अब वो देश और विदेशों के उच्च शिक्षा संस्थानों में एक ही कोर्स के अलग-अलग हिस्सों की पढ़ाई करके तीन प्रकार की डिग्रियां एक ही समय में हासिल कर सकेंगे। इस प्रकार की डिग्रियों को ट्विनिंग, ज्वाइंट या डुअल डिग्री कहा जाएगा। विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) ने मंगलवार को हुई बैठक के दौरान इसे अनुमति दे दी। इसी सत्र से ये व्यवस्था लागू कर दी जाएगी। ये लाभ विदेशी छात्रों को भी दिया जाएगा। इसके लिए योग्य भारतीय विश्वविद्यालय या संस्थान किसी विदेशी विश्वविद्यालय के साथ करार करेंगें, जहां इन डिग्रियों को हासिल करने की व्यवस्था लागू हो जाएगी। हालांकि, ये  नए नियम ऑनलाइन, ओपन और डिस्टेंस लर्निंग मोड में पेश किए जाने वाले कार्यक्रमों पर लागू नहीं होंगे।

एनआईटी दुर्गापुर ने 106 पदों पर निकाली भर्तियां

राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान, एनआईटी (NIT) दुर्गापुर ने विभिन्न गैर शैक्षणिक पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। पदों की कुल संख्या 106 है, जिनमें टेक्निकल असिस्टेंट के 22, सीनियर टेक्नीशियन के 12, टेक्नीशियन के 25, लाइब्रेरी एंड इनफॉर्मेशन असिस्टेंट के 1, जूनियर इंजीनियर के 2, एसएएस असिस्टेंट के 1, सुपरिटेंडेंट के 4, पर्सनल असिस्टेंट के 1, स्टेनोग्राफर के 1, सीनियर असिस्टेंट के 6, जूनियर असिस्टेंट के 14, लैब अटेंडेंट के 12 और ऑफिस अटेंडेंट के 5 पद शामिल हैं। इच्छुक उम्मीदवार इन पदों पर 29 अप्रैल 2022 तक संस्थान के ऑफिशियल वेबसाइट nitdgp.ac.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।

कर्मचारी राज्य बीमा निगम ने एसोसिएट प्रोफेसर के कई पदों पर निकाली भर्तियां

कर्मचारी राज्य बीमा निगम (ESIC) ने एसोसिएट प्रोफेसर के पदों पर आवेदन आमंत्रित किए हैं। ESIC द्वारा जारी नोटिस के अनुसार, पदों की कुल संख्या 115 है, जिसमें ईएसआईसी पीजीआईएमएसआर, ईएसआईसी मेडिकल कॉलेजों और ईएसआईसी डेंटल कॉलेजों में टीचिंग फैकल्टी पदों पर भर्ती होनी है। आवेदन की अंतिम तारीख 11 मई 2022 है। आवेदन के इच्छुक 50 साल के अभ्यर्थी मेडिकल इंस्टीट्यूशन में एसोसिएट प्रोफेसर पद के लिए, “द रीजनल डायरेक्टर ईएसआई कॉर्पोरेशन, पंचदीप भवन सेक्टर -16, एनआईटी, फरीदाबाद-121002, हरियाणा” और डेंटल इंस्टीट्यूशन में एसोसिएट प्रोफेसर पद के लिए “द रीजनल डायरेक्टर ईएसआई कॉर्पोरेशन, डीडीए कॉम्प्लेक्स कम ऑफिस तीसरा और चौथा फ्लोर, राजेंद्र प्लेस राजेंद्र भवन, नई दिल्ली- 110008”  के पते पर भेज सकते हैं।

रेलवे में नौकरी का शानदार मौका

रेलवे में नौकरी के अवसर तलाश रहे युवाओं के लिए सुनहरा मौका है। रेलवे के एक अहम संस्थान सेंटर फॉर रेलवे इन्फॉर्मेशन सिस्टम (CRIS) ने कुल 150 पदों के लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन मांगे हैं। इसका नोटिफिकेशन सीआरआईएस जारी कर चुकी है, जो संस्थान की ऑफिशियल वेबसाइट cris.org.in के करिअर सेक्शन में उपलब्ध है। आवेदन स्वीकार करने की प्रक्रिया 25 अप्रैल से शुरू होकर 24 मार्च तक जारी रहेगी।

उत्तराखंड चिकित्सा सेवा चयन बोर्ड ने असिस्टेंट प्रोफेसर के कई पदों पर निकाली भर्तियां

उत्तराखंड चिकित्सा सेवा चयन बोर्ड ने कई विषयों के लिए असिस्टेंट प्रोफेसर पदों पर भर्तियां निकाली हैं। कुल पदों की संख्या 339 है। आवेदन की अंतिम तारीख 25 अप्रैल निर्धारित की गई है। योग्य उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट ukmssb.org पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।

पंजाब नेशनल बैंक ने स्पेशलिस्ट ऑफिसर के 145 पदों पर निकाली भर्ती

PNB ने स्पेशलिस्ट ऑफिसर के कुल 145 पदों पर भर्तियां निकाली है। इच्छुक अभ्यर्थी बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट pnbindia.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन जमा करने की आखिरी तारीख 7 मई 2022 निर्धारित की गई है।