newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

ITBP Vacancy 2023: 10वीं पास के लिए सरकारी नौकरी करने का सुनहरा मौका, आईटीबीपी कांस्टेबल ने 458 रिक्त पद के लिए निकाली भर्तियां

ITBP Vacancy 2023: भारत तिब्बत सीमा पुलिस ने अब उम्मीदवारों के लिए भर्तियां निकाली है। यहां पर कांस्टेबल (ड्राइवर) के 458 पदों पर वैकेंसी निकली है। अब ऐसे में अगर आप इच्छुक हैं तो आप इसकी आईटीबीपी की ऑफिशियल वेबसाइट recruitment.itbpolice.nic.in पर जाकर फॉर्म को भर सकते हैं।

नई दिल्ली। आज कल सरकारी नौकरी किसे नहीं चाहिए। हर कोई सरकारी नौकरी की तलाश में जुटा हुआ है अब ऐसे में अगर आपको पता चले कि आपके पास एक अच्छी अपॉर्चुनिटी आने वाली है तो मुझे नहीं लगता उसके लिए कोई मना करेगा। हर कोई चाहता हैं कि उसको सरकारी नौकरी मिले। आज कल 70 प्रतिशत युवा सरकारी नौकरी के पीछे भाग रहा है और धीरे-धीरे इसमें कॉम्पटिशन भी तेजी से बढ़ रहा है। अब आपके लिए भारत तिब्बत सीमा पुलिस ने सुनहरा मौका निकाला है। भारत तिब्बत सीमा पुलिस में अब बंपर भर्ती होने वाली है तो अगर आप भी इसमें नौकरी करना चाहते हैं तो आपको भी तैयार हो जाना चाहिए। तो चलिए आज हम आपको इस फॉर्म से जुड़ी सारी डिटेल देते हैं।

भारत तिब्बत सीमा पुलिस ने निकाली भर्तियां

दरअसल, भारत तिब्बत सीमा पुलिस ने अब उम्मीदवारों के लिए भर्तियां निकाली है। यहां पर कांस्टेबल (ड्राइवर) के 458 पदों पर वैकेंसी निकली है। अब ऐसे में अगर आप इच्छुक हैं तो आप इसकी आईटीबीपी की ऑफिशियल वेबसाइट recruitment.itbpolice.nic.in पर जाकर फॉर्म को भर सकते हैं। आपको बता दें कि ऑनलाइन एप्लीकेशन प्रोसेस शुरू हो चुके हैं। ध्यान रहें कि इस फॉर्म को भरने से पहले कैंडिडेट इससे जुड़े सभी डॉक्यूमेंट्स के बारे में अच्छे से जान लें कि इसमें आपको किस डॉक्यूमेंट की जरूरत पड़ेगी। हम आपको बता दें कि इस फॉर्म को भरने की अंतिम तारीख 26 जुलाई 2023 हैं। तो इस तारीख के पहले ही आप फॉर्म भरने की कोशिश करें।

458 रिक्त पद हैं खाली

आपको बता दें कि भारत तिब्बत सीमा पुलिस की ओर से जो कुल 458 रिक्त पदों की भर्तियां निकाली गई है, उसमें अनरिजर्व कैटेगरी के कैंडिडेट्स के लिए 195 पद है और ओबीसी के लिए 110 पद की भर्ती है। जबकि, ईडब्ल्यूएस के लिए 42 पद, एससी के लिए 74 पद और एसटी के लिए 37 पद रिजर्व हैं। इसके साथ ही जो कैंडिडेट्स इसके लिए आवेदन कर रहे हैं उनके पास 10 वीं की मान्यता प्राप्त सर्टिफिकेट होना चाहिए। साथ ही आपके पास ड्राइविंग लाइसेंस यानी डीएल भी होना चाहिए। वहीं उम्मीदवार की इसके लिए न्यूनतम आयु 21 वर्ष और अधिकत्तम आयु 27 साल निर्धारित की गई है।