newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

GSEB HSC Result 2023: गुजरात बोर्ड आर्टस कॉमर्स का रिजल्ट हुआ घोषित, जाने कैसे चेक करें अपना रिजल्ट

GSEB HSC Result 2023: गुजरात बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एंड हायर सेकेंडरी एजुकेशन यानी GSEB HSC Result 2023 में इस बार लड़कियों ने बाजी मारी है। लड़कों की तुलना में लड़कियों का रिजल्ट बेहतर रहा है। वहीं पिछली बार की तुलना में इस साल 13.64 प्रतिशद नतीजा कम आया। जहां एक तरफ गुजरात में इस बार 4,77,392 छात्रों ने परीक्षा दिए थे, जिस में से 3,49,792 छात्रों ने इस एक्जाम को पास किया हैं।

नई दिल्ली। पिछले कुछ दिनों में कई राज्यों के रिजल्ट घोषित हो चुके है। अब इस बीच गुजरात बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एंड हायर सेकेंडरी एजुकेशन ने 12वीं के आर्ट्स और कॉमर्स का रिजल्ट जारी कर दिया है। इस रिजल्ट को देखने के लिए आपको इसकी ऑफिशियल वेबसाइट gseb.org पर जाकर अपना परिणाम  देखना पड़ेगा। इस आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना रोल नंबर डालकर आप रिजल्ट चेक कर सकते है। उम्मीदवार रिजल्ट चेक करने से पहले अपना एडमिट कार्ड अपने पास जरूर रख लें। तो चलिए हम आपको बताते है कि कितने प्रतिशत उम्मीदवार इस परीक्षा में पास हुए है।

GSEB HSC Result 2023

गुजरात बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एंड हायर सेकेंडरी एजुकेशन यानी GSEB HSC Result 2023 में इस बार लड़कियों ने बाजी मारी है। लड़कों की तुलना में लड़कियों का रिजल्ट बेहतर रहा है। वहीं पिछली बार की तुलना में इस साल 13.64 प्रतिशद नतीजा कम आया। जहां एक तरफ गुजरात में इस बार 4,77,392 छात्रों ने परीक्षा दिए थे, जिस में से 3,49,792 छात्रों ने इस एक्जाम को पास किया हैं। बोर्ड का नतिजा इस साल 73.27 फीसदी आया हे। जब की पिछले साल की बात करें तो उसमें फेल होने वाले 28,321 छात्र में से 11,205 छात्रों ने इम्तिहान को पास किया हैं।

कितने प्रतिशत पास हुए

इस साल सब से ज्यादा कच्छ जिले के छात्रों ने कमाल किया है। 84.59 प्रतिशत इस बार परिणाम आए है। जब की सब से कम नतिजा आदिवासी इलाके दाहोद का 54.67 प्रतिशत आया हैं। वहीं 44 स्कूल ऐसे हे, जिसका नतिजा 10 प्रतिशत से भी कम आया हैं। लड़किओं का नतीजा जहां 80.39 प्रतिशत है तो वहीं, लड़कों का नतीजा 67.09 फीसदी रहा है।

कैसे करें चेक-

  •  सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट gseb.org पर जाएं।
  • इसके बाद आपको रिजल्ट चेक करें का ऑप्शन दिखाएगा जिस पर आपको क्लिक करना है।
  • इसके बाद रोल नंबर डाले और आपको आपका रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर दिखाई देगा।
  • GSEB HSC 12th Result 2023 का रिजल्ट चेक कर डाउनलोड कर लें।