newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

गुजरात बोर्ड रिजल्ट 2020 : 10वीं के परिणाम जारी, ऐसे करें चेक

गुजरात सेकंडरी एजुकेशन बोर्ड के सेकेंडरी स्कूल सर्टिफिकेट यानी गुजरात बोर्ड 10वीं के परिणाम आज सुबह 8 बजे से पहले ही जारी कर दिए गए। गुजरात बोर्ड एसएससी का रिजल्ट पाने के लिए विद्यार्थी अब बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट http://www.gseb.org/ पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं।

नई दिल्ली। गुजरात सेकंडरी एजुकेशन बोर्ड के सेकेंडरी स्कूल सर्टिफिकेट यानी गुजरात बोर्ड 10वीं के परिणाम आज सुबह 8 बजे से पहले ही जारी कर दिए गए। गुजरात बोर्ड एसएससी का रिजल्ट पाने के लिए विद्यार्थी अब बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट www.gseb.org पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं।

इस बार छात्रों का पास प्रतिशत 60.64% रहा है। साथ ही 90% पाने वाले छात्रों की संख्‍या भी घटी है. इस बार कुल 1671 छात्रों को ही 90% से ऊपर नंबर मिले हैं। जबकि बीते साल 3302 छात्रों के 90% से ऊपर नंबर आए थे। गुजरात सकेंड्री एण्ड हायर एजुकेशन बोर्ड के मुताबिक 7.3 लाख छात्रों में से सिर्फ 4.81 लाख छात्र पास हो पाए हैं।

आपको बता दें कि गुजरात बोर्ड एसएससी परीक्षा में पास होने के लिए छात्रों को प्रत्येक विषय में कम से कम डी ग्रेड (Grade-D) लाना होगा। जिन छात्रों के रिजल्ट में किसी विषय के सामने ई ग्रेड (Grade-E) लगा होगा उन्हें सप्लीमेंटरी परीक्षा देनी होगी। जीएसईबी एसएससी रिजल्ट से पहले गुजरात बोर्ड 21 मई को 12वीं साइंस स्ट्रीम के नतीजे घोषित कर चुका है।


गुजरात सेकेंड्री एंड हायर सेकेंड्री एजुकेशन बोर्ड (जीएसईबी) हर वर्ष 10वीं (जीएसईबी एसएससी) और 12वीं (जीएसईबी एचएससी) की परीक्षाएं आयोजित करता है। इस साल गुजरात बोर्ड 10वीं परीक्षा 5 मार्च से 17 मार्च तक हुई थी। जीएसईबी एसएससी परीक्षा 2020 और जीएसईबी एचएससी परीक्षा 2020 का आयोजन मार्च के महीने में किया गया था।