HBSE Compartmental Admit Card 2021: हरियाणा बोर्ड ने 10वीं-12वीं की स्पेशल परिक्षा के लिए एडमिट कार्ड किया जारी, ऐसे करें डाउनलोड

हरियाणा बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (Board of Secondary Education, Haryana) ने कक्षा 10वीं और 12वीं की कंपार्टमेंट और स्पेशल एग्जाम (One-Day Special Exams) के लिए एडमिट कार्ड (Admit Card 2021) जारी कर दिया है।

Avatar Written by: January 12, 2021 4:44 pm
Exams

नई दिल्ली। हरियाणा बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (Board of Secondary Education, Haryana) ने कक्षा 10वीं और 12वीं की कंपार्टमेंट और स्पेशल एग्जाम (One-Day Special Exams) के लिए एडमिट कार्ड (Admit Card 2021) जारी कर दिया है। हरियाणा बोर्ड ने एडमिट कार्ड अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया है। जिसके माध्यम से स्टूडेंट्स एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।

Exams

बीएसईएच की आधिकारिक वेबसाइट bseh.org.in है। स्टूडेंट्स अस साइट पर जाकर एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। बता दें कि कक्षा 10वीं और 12वीं के स्पेशल एग्जाम 16 जनवरी 2021 को दोपहर 12 बजे से 3 बजे तक होगी।

ऐसे करें डाउनलोड

हरियाणा बोर्ड के 10वीं-12वीं की स्पेशल परिक्षा के लिए एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं। जो bseh.org.in है। फिर होम पेज पर जाएं। इसके बाद एचबीएसई कंपार्टमेंटल एडमिट कार्ड 2021 डाउनलोड लिंक पर क्लिक करें। फिर नया पेज खुलेगा। जिसके बाद छात्रों को अपनी जानकारी सबमिट करानी होगी। इसके बाद सबमिट बटन पर क्लिक करें। इसके बाद आपका एडमिट कार्ड आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा। इसे डाउनलोड कर एक हार्ड कॉपी अपने पास रखें।

-exams

आपको बता दें कि इस स्पेशल परीक्षा में कुल 26,060 छात्र शामिल होने वाले हैं। जिसमें दसवीं क्लास के 15,847 और बारहवीं क्लास के 10,213 के स्टूडेंट्स शामिल होंगे। वहीं प्रशासन कि ओर से कोरोना गाइडलाइन का भी पूरा ध्यान रखा जाएगा।