
नई दिल्ली। इंडियन कोस्ट गार्ड (Indian Coast Guard) ने नाविक (डोमेस्टिक ब्रांच) के 50 पदों पर भर्ती निकाली हैं। जिसके आवेदन का आज आखिरी दिन है। ये आवेदन ऑनलाइन होगा। आवेदन के लिए आपको इंडियन कोस्ट गार्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा। इंडियन कोस्ट गार्ड की ऑफिशियल वेबसाइट joinindiancoastguard.gov.in है।
ऐसे करें ऑनलाइन आवेदन
— इन पदों के ऑनलाइन आवेदन के लिए सबसे पहले आपको इंडियन कोस्ट गार्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा।
— इंडियन कोस्ट गार्ड की ऑफिशियल वेबसाइट joinindiancoastguard.gov.in है।
— इसके बाद होमपेज पर जाएं।
— फिर उपलब्ध Careers @ CG पर जाएं।
— इस पर Careers @ CG के ऑनलाइन एप्लीकेशन लिंक पर क्लिक करें।
— इसके बाद ये घोषणा पढ़ कर अपनी सहमति दें।
— अब एप्लीकेशन फॉर्म का पेज ओपन हो जाएगा।
— यहां मांगी गई जानकारी जैसे- नाम, पिता का नाम, माता का नाम, जन्म तिथि, ईमेल आईडी आदि भर कर डाक्यूमेंट्स अपलोड करें व सबमिट करें।
योग्यता
अगर आप दसवीं पास पुरुष हैं तो आपके लिए सुनहरा अवसर है। इंडियन कोस्ट गार्ड के नाविक (डोमेस्टिक ब्रांच) पदों के लिए पुरुष उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए गए हैं।