newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

ICSI CSEET July 2021: आज दोपहर तीन बजे जारी होंगे आईसीएसआई सीएसईईटी के परिणाम, ऐसे करें चेक

ICSI CSEET July 2021: इंस्टीट्यूट ऑफ कंपनी सेक्रेटरीज ऑफ इंडिया (ICSI) आज अपनी कंपनी सचिव कार्यकारी प्रवेश परीक्षा (CSEET) 2021 के जुलाई सत्र के परिणाम जारी करेगा। आईसीएसआई सीएसईईटी का रिलजल्ट आज दोपहर 3 बजे घोषित किए जाएंगे।

नई दिल्ली। इंस्टीट्यूट ऑफ कंपनी सेक्रेटरीज ऑफ इंडिया (ICSI) आज अपनी कंपनी सचिव कार्यकारी प्रवेश परीक्षा (CSEET) 2021 के जुलाई सत्र के परिणाम जारी करेगा। आईसीएसआई सीएसईईटी का रिलजल्ट आज दोपहर 3 बजे घोषित किए जाएंगे। इसके लिए उम्मीदवारों को आईसीएसआई की आधिकारिक वेबसाइट पर नजर बनाए रखने की जरुरत है। आईसीएसआई की आधिकारिक वेबसाइट http://icsi.edu है। जिसपर जाकर आप अपना परिणाम देख सकते हैं।

संस्थान ने ट्वीट के माध्यम से इस बात की जानकारी दी है। जिसके मुताबिक, 10 और 12 जुलाई को आयोजित सीएस कार्यकारी प्रवेश परीक्षा (CSEET) का परिणाम बुधवार, 21 जुलाई, 2021 को 3:00 बजे घोषित किया जाएगा। बता दें कि व्यक्तिगत अभ्यर्थी के अंकों के विषय-वार ब्रेक-अप के साथ परिणाम संस्थान की वेबसाइट पर उपलब्ध कराया जाएगा।

ऐसे करें चेक

— परिणाम जारी होने के बाद, उम्मीदवारों को आईसीएसआई पोर्टल पर लॉग इन करना होगा।

— फिर परिणामों की जांच के लिए अपना पंजीकरण नंबर दर्ज करना होगा।

— इसके बाद आईसीएसआई वेबसाइट पर एक ई-रिजल्ट-कम-मार्क्स स्टेटमेंट अपलोड करेगा।