newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

IGNOU OPENMAT 2021: इग्नू ने मैनेजमेंट, बीएड और नर्सिंग प्रवेश परीक्षाओं के लिए जारी किए एडमिट कार्ड

IGNOU OPENMAT 2021: इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (IGNOU) ने एमबीए प्रवेश परीक्षा ओपेनमैट, बीएड प्रवेश परीक्षा और बोस्ट बेसिक बीएससी (Nursing) कोर्स में दाखिले के लिए आयोजित की जाने वाली एंट्रेंस एग्जाम्स के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं।

नई दिल्ली। इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (IGNOU) ने एमबीए प्रवेश परीक्षा ओपेनमैट, बीएड प्रवेश परीक्षा और बोस्ट बेसिक बीएससी (Nursing) कोर्स में दाखिले के लिए आयोजित की जाने वाली एंट्रेंस एग्जाम्स के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। इससे संबंधित सारी जानकारी इग्नू की ऑफिशियल वेबसाइट पर मिल जाएगी। इग्नू की ऑफिशियल वेबसाइट ignou.ac.in है।

Exams

जिन उम्मीदवारों ने इन कोर्सों में प्रवेश के लिए आवेदन किया है, वो इग्नू की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर अपना इग्नू एडमिट कार्ड 2021 डाउनलोड कर लें।

ऐसे करें डाउनलोड

— सबसे पहले उम्मीदवार इग्नू की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं।

— फिर एडमिट कार्ड डाउनलोड पेज पर पहुंचें।

— इसके बाद अपनी सारी डिटेल भरें।

— ऐसे उम्मीदवार अपना हॉल टिकट स्क्रीन पर देख पाएंगे।

— एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के बाद प्रिंट लें और सॉफ्ट कॉपी सेव कर लें।