
नई दिल्ली। अगर आप बैंक में सरकारी नौकरी (Goverment Job) चाहते है तो ये खबर आपके लिए है। दरअसल, इंडियन ओवरसीज बैंक भर्तियां (IOB Recruitment 2021) निकालने वाला है। जिसका नोटिफिकेशन जारी किया गया है। एमएमजी स्केल 2 और 3 में इंफॉर्मेशन सिक्यूरिटी एवं इंफॉर्मेशन सिस्टम ऑडिट विभागों में स्पेशलिस्ट ऑफिसर्स की भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है।
जिसके मुताबिक, आईओबी ने आज नोटिस जारी किया है। जिसके मुताबिक, इन विभागों में मैनेजर एवं सीनियर मैनेजर के पदों पर भर्ती के लिए योग्य उम्मीदवारों के आवेदन आमंत्रित किए हैं। जो उम्मीदवार इसमें आवेदन करना चाहते हैं वो आईओबी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जा सकते हैं।
आईओबी की ऑफिशियल वेबसाइट iob.in हैं। जिसपर उम्मीदवार ऑनलाइन अप्लीकेशन फॉर्म के जरिए आवेदन कर सकते हैं। जिसकी प्रक्रिया आज से शुरू हो गयी है। उम्मीदवार 20 फरवरी 2021 तक अपना आवेदन कर सकते हैं।
ऐसे करें आवोदन
उम्मीदवार आवेदन के लिए सबसे पहले आईओबी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं। जो iob.in हैं। इसके बाद कैरियर सेक्शन में जाएं। फिर भर्ती विज्ञापन के साथ दिये गये लिंक पर अप्लाई करें। इसके बाद नये पेज पर आवेदन किये जाने वाले पद का चुनाव करें। फिर जानकारी दें। रजिस्ट्रेशन और फिर अप्लीकेशन सबमिट कर सकते हैं। आवेदन के समय 500 रुपये का आवेदन शुल्क भी भरना होगा, जिसका भुगतान ऑनलाइन माध्यमों से किया जा सकता है।