newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Government Job: भारत हैवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड ने इंजीनियर समेत कई पदों पर निकाली भर्ती, इस तारीख तक कर सकेंगे आवेदन

Government Job: इंजीनियर / एग्जीक्यूटिव ट्रेनी के कई पदों को भरने के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इच्छुक अभ्यर्थी आवेदन करने के लिए BHEL की ऑफिशियल वेबसाइट www.bhel.com पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

(25सितंबर 2022,2:00 PM) Government Job: उम्मीदवार 12 अक्टूबर तक कर सकेंगे अप्लाई

ONGC JOB: ओएनजीसी द्वारा निकाले गए इन पदों पर भर्ती की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है, 12 अक्टूबर 2022 तक जारी रहेगी।


(25सितंबर2022,2:00 PM) Government Job: कुल 817 पदों पर मांगे गए आवेदन

ONGC JOB: भर्ती के लिए निकाले गए पदों की कुल संख्या 817 है।


(25सितंबर 2022,1:00 PM) Government Job: ONGC में आठ सौ से ज्यादा पदों पर निकली भर्ती, उम्मीदवार इस तारीख तक कर सकेंगे अप्लाई

ONGC JOB: ऑयल एंड नेचुरल गैस कॉर्पोरेशन (ONGC) ने कई पदों पर भर्ती के लिए योग्य आवेदन आमंत्रित किए हैं। इन पदों पर आवेदन के इच्छुक अभ्यर्थी ओएनजीसी की ऑफिशियल वेबसाइट ongcindia.com पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।


(24सितंबर2022,4:00 PM) Government Job: चयनितों को 63 हजार से अधिक मिलेगा वेतन

SBI JOB: चयनित उम्मीदवारों को 36 हजार से 63 हजार 840 रुपए प्रति माह तक का वेतन दिया जाएगा।

(24सितंबर 2022,4:00 PM) Government Job: उम्मीदवार 12 अक्टूबर तक कर सकेंगे अप्लाई

SBI JOB: एसबीआई द्वारा निकाले गए पदों पर भर्ती की प्रक्रिया 22 सितंबर से शुरू हो चुकी है, जो 12 अक्टूबर तक जारी रहेगी। वही, इसकी प्रारंभिक दिसंबर में, ऑनलाइन मुख्य परीक्षा जनवरी या फरवरी में और साक्षात्कार फरवरी या मार्च के महीने में आयोजित की जाएगी।


(24सितंबर 2022,3:30 PM) Government Job: 30 साल तक के उम्मीदवार कर सकेंगे आवेदन

SBI JOB: इस भर्ती प्रक्रिया में 21-30 साल तक के उम्मीदवार अप्लाई कर सकते है। हालांकि, आरक्षित वर्गों को आयु-सीमा में छूट दी जाएगी।


(24सितंबर2022,2:50 PM) Government Job: स्नातक उम्मीदवार कर सकेंगे अप्लाई

SBI JOB: उम्मीदवारों का पास किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में स्नातक होना अनिवार्य है। स्नातक की तृतीय वर्ष के छात्र भी इन पदों पर अप्लाई कर सकते हैं।

(24सितंबर 2022,2:10 PM) Government Job: कुल 1673 पदों पर मांगे गए आवेदन

SBI JOB: भर्ती के लिए निकाले गए पदों की कुल संख्या 1673 है, जिनमें से SC वर्ग के लिए 270 पद, ST के लिये 131 पद, OBC  के लिए 464 पद, EWS कैटेगरी के लिए 160 और सामान्य वर्ग के लिए 648 पद हैं।


(24सितंबर 2022,1:30 PM) Government Job: SBI में प्रोबेशनरी ऑफिसर के 1673 पदों पर भर्ती के लिए मांगे गए आवेदन, 63,840 रुपए तक मिलेगा वेतन

SBI JOB: भारतीय स्टेट बैंक में नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए सुनहरा मौका आया है। एसबीआई (SBI) ने प्रोबेशनरी ऑफिसर के कई पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। इन पदों पर अप्लाई करने के इच्छुक अभ्यर्थी SBI की ऑफिशियल वेबसाइट sbi.co.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।


(23सितंबर 2022,5:30 PM) Government Job: इन आधारों पर किया जाएगा सेलेक्शन

DLRS JOB: उम्मीदवारों का चुनाव मेरिट लिस्ट के आधार पर किया जाएगा।


(23सितंबर 2022,4:00 PM) Government Job: लगभग 60 हजार तक का मिलेगा वेतन

DLRS JOB: चयनित उम्मीदवारों को 25,000 से 59,000 तक का वेतन प्रदान किया जाएगा।


(23सितंबर2022,3:00 PM) Government Job: 37 साल तक के उम्मीदवार कर सकते हैं आवेदन

DLRS JOB: भर्ती के लिए निकाले गए पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार की आयु-सीमा 18 साल से 37 साल निर्धारित की गई है। हालांकि आरक्षित वर्गों की आयु-सीमा में छूट प्रदान की जाएगी।


(23सितंबर 2022,3:00 PM) Government Job: इस योग्यता के उम्मीदवार कर सकते हैं अप्लाई

DLRS JOB: आवेदक का स्पेशल सर्वे असिस्टेंट के पद पर आवेदन करने के लिए बीई/बीटेक सिविल इंजीनियरिंग में दो साल का अनुभव, स्पेशल सर्वे कानूनगो- सिविल इंजीनियरिंग के पद पर आवेदन करने के लिए दो साल का डिप्लोमा और  दो साल का अनुभव, स्पेशल सर्वे अमीन के पदों पर अप्लाई करने के लिए सिविल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा और स्पेशल सर्वे क्लर्क के पद पर अप्लाई करने के लिए ग्रेजुएशन होना अनिवार्य है।


(23सितंबर 2022,3:00 PM) Government Job: 21 अक्टूबर तक किया जा सकेगा अप्लाई

DLRS JOB: भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 27 सितंबर 2022 से शुरू हो जाएगी, जो 21 अक्टूबर 2022 तक जारी रहेगी।


(23सितंबर 2022,2:20 PM) Government Job: कुल 2506 पदों पर मांगे गए आवेदन

DLRS JOB: भर्ती के लिए निकाले गए पदों की कुल संख्या 2506 है, जिसमें स्पेशल सर्वे असिस्टेंट/ सेटलमेंट ऑफिसर के 96 पद, स्पेशल सर्वे कानूनगो के 240 पद, स्पेशल सर्वे अमीन के 1944 पद और स्पेशल सर्वे क्लर्क के 226 पद शामिल हैं।


(23सितंबर 2022,1:20 PM) Government Job: बिहार डायरेक्ट्रेट ऑफ लैंड रिकॉर्ड सर्वे द्वारा 2506 पदों पर भर्ती के लिए आमंत्रित किए गए आवेदन पत्र, लगभग 60 हजार मिलेगा वेतन

DLRS JOB: बिहार डायरेक्ट्रेट ऑफ लैंड रिकॉर्ड सर्वे ने कई पदों पर भर्ती के लिए योग्य आवेदन आमंत्रित किए हैं। इन पदों पर आवेदन के इच्छुक अभ्यर्थी इसकी ऑफिशियल वेबसाइट dlrs.bihar.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।


(20सितंबर 2022,4:20 PM) Government Job: 25 साल तक के उम्मीदवार कर सकेंगे अप्लाई

KSP JOB: इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की आयु-सीमा 18 से 25 वर्ष निर्धारित की गई है। हालांकि, आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को आयु-सीमा में छूट दी जाएगी।

(20सितंबर 2022,4:20 PM) Government Job: इस योग्यता के उम्मीदवार कर सकेंगे आवेदन

KSP JOB: उम्मीदवारों का किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं या उसके समकक्ष परीक्षा पास होना अनिवार्य है।


(20सितंबर 2022,3:00 PM) Government Job: उम्मीदवार 31 अक्टूबर तक कर सकेंगे आवेदन

KSP JOB: KSP द्वारा निकाले पदों पर भर्ती की प्रक्रिया 19 सितंबर से शुरू हो चुकी है, जो 31 अक्टूबर जारी रहेगी।


(20सितंबर 2022,2:10 PM) Government Job: 3 हजार से ज्यादा पदों पर निकली भर्ती

KSP JOB: भर्ती के लिए निकाले गए पदों की कुल संख्या 3484 है।


(20सितंबर 2022,1:00 PM) Government Job: कर्नाटक राज्य पुलिस ने कॉन्स्टेबल के 3 हजार से ज्यादा पदों पर मांगे आवेदन, इस तारीख तक कर सकेंगे अप्लाई

KSP JOB: कर्नाटक राज्य में सशस्त्र पुलिस कॉन्स्टेबल (सीएआर / डीएआर) के कई पदों (KSP Constable Recruitment 2022) पर भर्ती के लिए योग्य आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। इन पदों पर आवेदन के इच्छुक अभ्यर्थी KSP की ऑफिशियल वेबसाइट ksp.karnataka.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।


(19सितंबर 2022,3:10 PM) Government Job: अक्टूबर में आयोजित की जाएगी परीक्षा

BHEL JOB: उम्मीदवारों का चुनाव लिखित परीक्षा के आधार पर किया जाएगा। इस परीक्षा का आयोजन 31 अक्टूबर, 1, 2 नवंबर को किया जाएगा। हालांकि, इन परीक्षा की तारीखों में भी बदलाव किया जा सकता है।

(19सितंबर 2022,3:10 PM) Government Job: इस तारीख तक कर सकेंगे आवेदन

BHEL JOB: निकाले गए पदों पर आवेदन करने की आखिरी तारीख 04 अक्टूबर, 2022 निर्धारित की गई है।


(19सितंबर 2022,2:00 PM) Government Job: इन पदों पर मांगे गए आवेदन

BHEL JOB: ये भर्तियां सिविल या मैकेनिकल या आईटी इलेक्ट्रिकल/ केमिकल/ मेटालर्जी में की जाएंगी। साथ ही एग्जीक्यूटिव ट्रेनी फाइनेंस और HR के पदों पर भी भर्तियां की जाएंगी।


(19सितंबर 2022,1:00 PM) Government Job: BHEL ने इंजीनियर ट्रेनी के कई पदों पर भर्ती के लिए मांगे आवेदन

BHEL JOB: भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड (Bharat Heavy Electricals Limited, BHEL) ने इंजीनियर / एग्जीक्यूटिव ट्रेनी के कई पदों को भरने के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इच्छुक अभ्यर्थी आवेदन करने के लिए BHEL की ऑफिशियल वेबसाइट www.bhel.com पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।