महाराष्ट्र बोर्ड ने जारी किया 12वीं का रिजल्ट, ऐसे करें चेक

महाराष्ट्र बोर्ड ने गुरुवार यानी 16 जुलाई को 12वीं क्लास की परीक्षाओं के नतीजे घोषित कर दिए हैं। हालांकि 12वीं के एग्जाम देने वाले स्टूडेंट्स बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर दोपहर 1 बजे से ही नतीजे देख पाएंगे।

Avatar Written by: July 16, 2020 12:10 pm

मुंबई। महाराष्ट्र बोर्ड ने गुरुवार यानी 16 जुलाई को 12वीं क्लास की परीक्षाओं के नतीजे घोषित कर दिए हैं। लंबे इंतजार के बाद महाराष्ट्र बोर्ड ने रिजल्ट जारी किया। हालांकि 12वीं के एग्जाम देने वाले स्टूडेंट्स बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर दोपहर 1 बजे से ही नतीजे देख पाएंगे।

बोर्ड ने गुरुवार को हर साल ही तरह सुबह 11 बजे के बाद परिणाम जारी किए लेकिन स्टूडेंट्स दोपहर एक बजे के बाद mahahsscboard.maharashtra.gov.in और mahresult.nic.in पर अपना परिणाम देख सकते हैं।

इस साल महाराष्ट्र बोर्ड की बारहवीं की परीक्षा में 13 लाख से ज्यादा छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया था। कोरोना वायरस से उपजे हालात के बीच महाराष्ट्र बोर्ड ने इस साल मेरिट लिस्ट जारी नहीं करने का फैसला किया है। खास बात ये कि इस साल 90.66% पास हुए हैं।

results

ऐसे करें नतीजे चेक

सबसे पहले महाराष्ट्र बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट mahresult.nic.in पर जाएं। फिर रिजल्ट के लिंक पर क्लिक करें बारहवीं के रिजल्ट के विकल्प पर क्लिक करें। इसके बाद दी गई जगह पर रोल नंबर समेत अन्य जानकारी भरें। इसके बाद सबमिट बटन दबाते ही रिजल्ट स्क्रीन पर दिखने लगेगा और उसका प्रिंट ले लें।