Connect with us

Education

MP Board 10th 12th Result 2023 Direct Link : एमपी बोर्ड के 10वीं और 12वीं का रिजल्ट हुआ घोषित, नीचे दिए गए लिंक पर जाकर देखें अपना रिजल्ट

MP Board 10th 12th Result 2023 Direct Link: इस बार एमपी बोर्ड के बारहवीं के विद्यार्थियों के लिए एक चीज काफी अच्छी रही है कि उनको इस बार बोनस अंक मिले है। इस बार बारहवीं के पेपर में कई गलतियां हुई थी जिस कारण इन्हें बोनस अंक मिलने है। आपको बता दें कि छात्रों को संस्कृत में चार, हिंदी में एक, फिजिक्स में चार और गणित में चार अंक दिए गए है।

Published

नई दिल्ली। यूके बोर्ड के दसवीं और बारहवीं के रिजल्ट के परिणाम के बाद आज एमपी बोर्ड के दसवीं और बारहवीं के रिज्लट की भी घोषणा हुई है। मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल ( एमपी बोर्ड ) ने दसवीं और बारहवीं के रिजल्ट (यहां क्लिक करके चेक कर सकते हैं) और यहां क्लिक करके चेक कर सकते है परिणाम आप इस लिंक पर देख सकते है।  इसके लिए आपको इस लिंक पर क्लिक कर अपना रोल नंबर और डेट ऑफ बर्थ डालना होगा और आपका परिणाम आपके सामने आ जाएगा। इस बार एमपी बोर्ड का रिजल्ट भी काफी बेहतरीन रहा है।

एमपी बोर्ड का रिजल्ट घोषित

इस बार एमपी बोर्ड के बारहवीं के विद्यार्थियों के लिए एक चीज काफी अच्छी रही है कि उनको इस बार बोनस अंक मिले है। इस बार बारहवीं के पेपर में कई गलतियां हुई थी जिस कारण इन्हें बोनस अंक मिलने है। आपको बता दें कि छात्रों को संस्कृत में चार, हिंदी में एक, फिजिक्स में चार और गणित में चार अंक दिए गए है। विद्यार्थियों को पास होने के लिए किसी भी विषय में 35 अंक से ज्यादा होने चाहिए तभी वह पास हो पाएंगे। तो चलिए आपको बताते है कि इस बार किसने-किसने बाजी मारी है और कैसा रहा इस बार का रिजल्ट-

एमपी बोर्ड के 10वीं का रिजल्ट

एमपी बोर्ड के 10वीं के रिजल्ट की बात करें तो परीक्षा में नंदानगर इंदौर की रहने वाली मृदुल पाल ने बाजी मारी है।  वहीं दूसरे स्थान पर इंदौर की प्राची गढ़वाल, सीधी की कीर्ति प्रभा मिश्र और नरसिंहपुर की स्नेहा लोधी ने जगह बनाई है। वहीं तीसरे स्थान पर उमरिया से अनुभव गुप्ता, टीकमगढ़ से उन्नति अग्रवाल, अकोदिया से अभिषेक परमार, छतरपुर की आस्था सिंह राजपूत, डबरा की राधा साहू, ग्वालियर की सुदीक्षा कटारे और बालाघाट की प्रिया ठाकरे का नाम शामिल है।

एमपी बोर्ड के 12वीं का रिजल्ट

वहीं एमपी बोर्ड के 12वीं साइंस संकाय में मौली नेमा ने बाजी मारी है। गणित और विज्ञान में नारायण शर्मा, बायोलॉजी में विकास द्विवेदी और कॉमर्स में प्रिंसी खेमसारा ने टॉप किया है।

Advertisement
Advertisement
Advertisement