
नई दिल्ली। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी यानी एनटीए ने नीट रिजल्ट 2023 घोषित कर दिया है। नीट ने 13 जून दिन मंगलवार को रिजल्ट घोषित किया था। जिन उम्मीदवारों ने इसकी परीक्षा दी है और वह अपना रिजल्ट अभी तक नहीं देख पाए हैं तो आप नेशनल टेस्टिंग एजेंसी यानी नीट का रिजल्ट इसके आधिकारिक वेबसाइट neet.nta.nic.in पर जाकर चेक कर सकते है। जिन भी छात्र-छात्राओं को अपना परिणाम देखना है वो इस पर क्लिक करके डायरेक्ट अपना रिजल्ट देख सकते है। हालांकि, आपको रिजल्ट देखने से पहले अपना एडमिट कार्ड अपने पास रख लेना चाहिए क्योंकि अपना परिणाम देखने के लिए उम्मीदवार को रोल नंबर और जन्मतिथि का जरूरत पड़ेगी। अगर आपको ये दोनों चीजें याद है तब तो बहुत अच्छी बात है।
कितने उम्मीदवारों ने दिया परीक्षा
आपको बता दें कि कल नीट ने अपना रिजल्ट जारी कर दिया है। इसके परिणाम आने के बाद तमिलनाडु के प्रबंजन जे ने नीट यूजी में टॉप किया है। इस बार नीट (NEET UG 2023 Result) के परीक्षा में कुल 20,87,449 उम्मीदवार ने अपना नामांकन दर्ज कराया। यह परीक्षा इस साल 07 मई को आयोजित हुआ था। प्राधिकरण नीट 2023 का रिजल्ट स्कोरबोर्ड के रूप में जारी किया गया है। तो चलिए हम आपको बता दें कि आप रिजल्ट कैसे देख सकते है। रिजल्ट देखने के लिए पहले आप इसकी ऑफिशियल वेबसाइट neet.nta.nic.in पर जाएं। वहां रोल नंबर और जन्मतिथि डाल कर अपना रिजल्ट देखें।
नीट में किस राज्य से कितने लोग पास हुए-
- उत्तर प्रदेश: 1,39,961
- महाराष्ट्र: 1,31,008
- राजस्थान: 1,00,316
- तमिलनाडु: 78,693
- केरल: 75,362
- कर्नाटक: 75,248
आपको बता दें कि नीट ने अभी इसकी फाइनल आंसर सीट जारी नहीं की है लेकिन जल्द ही इनके द्वारा इसकी आंसर सीट जारी की जाएगी। इसके अलावा तमिलनाडु के प्रबंजन, आंध्र प्रदेश के बोरा वरुण चक्रवर्ती, पंजाब के प्रांजल अग्रवाल, कर्नाटक के ध्रुव आडवाणी, महाराष्ट्र के श्रीनिकेत रवि, ओडिशा के स्वयं शक्ति त्रिपाठी, राजस्थान के पार्थ खंडेलवाल, पश्चिम बंगाल के सायन प्रधान, दिल्ली (एनसीटी) के हर्षित बंसल, बिहार के शशांक कुमार, तेलंगाना के कंचनी गेयंत रघु राम रेड्डी, उत्तर प्रदेश के शुभम बंसल, गुजरात के देव भाटिया और केरल के आर्य आर.एस ने टॉप किया है।