newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

BHU: BHU में अब MA हिंदू अध्ययन में PG करने का मौका, यहां पढ़ें पूरी जानकारी

BHU: कुलपति ने बताया कि इस तरह का कोर्स देश के किसी और विश्वविद्यालय में नहीं पढ़ाया जाता। यह स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम अपनी तरह का पहला कोर्स है। 25 जनवरी से इस कोर्स की वीकली क्लास शुरू होंगी। इस कोर्स में भारत अध्ययन केंद्र के साथ ही प्राचीन भारतीय इतिहास और संस्कृति विभाग और संस्कृत विभाग की क्लास भी लगाई जाएंगी।

नई दिल्ली। वाराणसी के बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (BHU) ने अब छात्रों के लिए एमए (MA) हिंदू का पाठ्यक्रम शुरू किया है। इस कोर्स के जरिए छात्रों को हिंदू धर्म के बारे में गहराई से पढ़ाया जाएगा। बीएचयू के कुलपति विजय कुमार शुक्ला ने बताया कि कोर्स को राष्ट्रीय शिक्षा नीति (National Education Policy) के अनुरूप बनाया गया है। पीजी (PG) स्तर पर शुरू हुए इस कोर्स में कुल 46 छात्रों ने प्रवेश लिया है। इसमें कई विदेशी छात्र भी शामिल हैं। भारत अध्ययन केंद्र की ओर से इस कोर्स को संचालित किया जा रहा है। आर्ट्स के विषय जैसे दर्शनशास्त्र, धर्म विभाग, संस्कृत विभाग और प्राचीन भारतीय इतिहास, संस्कृति और पुरातत्व विभाग के सहयोग से इस कोर्स को पेश किया जाएगा।

देश में पहली बार शुरू हुआ ऐसा कोर्स

बीएचयू के कुलपति ने बताया कि इस तरह का कोर्स देश के किसी और विश्वविद्यालय में नहीं पढ़ाया जाता। यह स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम अपनी तरह का पहला कोर्स है। 25 जनवरी से इस कोर्स की वीकली क्लास शुरू होंगी। इस कोर्स में भारत अध्ययन केंद्र के साथ ही प्राचीन भारतीय इतिहास और संस्कृति विभाग और संस्कृत विभाग की क्लास भी लगाई जाएंगी। साल 2021 में केंद्र के बोर्ड ऑफ स्टडीज (CBSE), एकेडमिक काउंसिल, (ACHR) और एक्जीक्यूटिव कांउसिल की ओर से इस कोर्स को पारित किया गया था। प्रो. शुक्ला ने बताया कि विश्वविद्ययाल में छात्रों के लिए स्मार्ट कक्षाएं आयोजित की जाएंगी। इससे विदेश के छात्र भी पाठ्यक्रम का हिस्सा बन सकेंगे।

हिंदू धर्म में बढ़ी विदेशी छात्रों की रुचि

कुलपति विजय कुमार शुक्ला ने बताया कि हिंदू धर्म में विदेशी छात्रों की रुचि लगातार बढ़ रही है। इस कोर्स में भी कई विदेशी छात्रों ने एडमिशन लिया है। उन्होंने कहा कि हमारे देश में यह हिंदू धर्म का पहला डिग्री कोर्स होगा। पहले, हिमाचल की यूनिवर्सिटी में केवल एक डिप्लोमा कोर्स चल रहा था।