UGC NET Admit Card 2020: एनटीए ने यूजीसी नेट परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड किए जारी

UGC NET Admit Card 2020: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (National Testing Agency, NTA) ने यूजीसी नेट परीक्षा (UGC NET Admit Card 2020) 2020 के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिया है।

Avatar Written by: September 19, 2020 3:48 pm
ugc net 2020

दिल्ली। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (National Testing Agency, NTA) ने यूजीसी नेट परीक्षा (UGC NET Admit Card 2020) 2020 के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिया है। इसे एनटीए की ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी किया गया है।

uptet Exam

एनटीए की ऑफिशियल वेबसाइट ugcnet.nta.nic.in है। ये परीक्षा 24 और 25 सितंबर को आयोजित होगी। परीक्षा में शामिल होने वाले परीक्षार्थी आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।

बता दें कि उम्मीदवार लंबे समय से परीक्षा के एडमिट कार्ड का इंतजार कर कर रहे थे। परीक्षा का दिन नजदीक आने और हॉल टिकट नहीं जारी होने की वजह से कैंड्डीटे्स के मन में आशंका थी कि कहीं परीक्षा टाल न दी जाए। लेकिन अब फाइनली अब एडमिट कार्ड जारी कर कर दिया है।

एनटीए परीक्षा के लिए COVID-19 महामारी से बचने के लिए विशेष उपायों का पालन करेगी। इसके अलावा पहले ही केंद्र सरकार की तरफ से नीट और जेईई परीक्षा के लिए एसओपी गाइडलाइन जारी हो चुकी है। इन्हीं गाइडलाइन को नेट परीक्षा के दौरान भी अपनाया जाएगा।

ugc neet 2020

ऐसे करें डाउनलोड

— सबसे पहले UGC NET परीक्षा डाउनलोड करने के लिए आधिकारिक साइट ugcnet.nta.nic.in पर जाएं।

— इसके बाद होम पेज पर उपलब्ध यूजीसी नेट एडमिट कार्ड 2020 लिंक पर क्लिक करें।

–अब एक नया पेज खुल जाएगा, जहां उम्मीदवार लॉगिन क्रेडेंशियल दर्ज कर सकते हैं। इसके बाद सबमिट पर क्लिक करें।

— फिर आपका एडमिट कार्ड स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा। एडमिट कार्ड चेक करें और डाउनलोड करें।

Latest