
नई दिल्ली। जेईई के एडमिट कार्ड का इंतजार कर रहे उम्मीदवारों के लिए एक खुशखबरी हैं उनका एडमिट कार्ड जारी हो चुका हैं। एनटीए यानी नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने जेईई मेन्स के दूसरे सेशन के एडमिट कार्ड 2023 को जारी कर दिया हैं। जेईई के लिए प्रवेश पत्र एनटीए जेईई की ऑफिशियल वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर उम्मीदवार जाकर अपना एडमिट कार्ड प्राप्त कर लें। अब अगर आप भी जेईई मेन का हॉल टिकट डाउनलोड करने जा रहे हैं तो उसके लिए आपको अपना आवेदन नंबर और जन्म तिथि डालनी होगी उसके बाद आपको आपका हॉल टिकट मिल जाएगा।
कब हैं जेईई मेन्स की परीक्षा
जेईई मेन्स की परीक्षा 6, 8, 10, 11 और 12 अप्रैल को परीक्षा केंद्रों में आयोजित होगी। वहीं, सआरक्षित तिथियों की बात करें तो वह 13 और 15 अप्रैल को होगी। परीक्षा ऑनलाइन मोड में होगी। इसके लिए परीक्षा केन्द्र में आपको कंप्यूटर उपलब्ध कराया जाएगा। वहीं अगर एडमिट कार्ड की बात करें तो ये तो हमने आपको बता दिया कि एडमिट कार्ड जारी हो गए हैं अब चलिए जानते हैं कि इसे डाउनलोड कैसे करना हैं-
एडमिट कार्ड कैसे डाउनलोड करें-
- सबसे पहले आपको जेईई मेन की आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर जाना होगा।
- वेबसाइट पर जाने पर आपको होम पेज पर जेईई मेन्स सत्र 2 एडमिट कार्ड 2023दिखाई देगा जिस पर आपको क्लिक करना हैं।
- इसके बाद उम्मीदवार लॉग इन विवरण दर्ज करें और इसे सबमिट कर दें।
- सबमिट पर क्लिक करते ही आपके स्क्रीन पर आपको आपका एडमिट कार्ड दिखाई देगा।
- एडमिट कार्ड को एक बार ठीक से देख लें और फिर इसे डाउनलोड कर लें।
- आगे काम आएगा इसलिए इसकी एक हार्ड कॉपी अपने पास रख लें।