newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

PSEB Class 10th Result 2022: पंजाब बोर्ड 10वीं का रिजल्ट आज, जानिए चेक करने का आसान तरीका

PSEB Class 10th Result 2022: पंजाब स्कूल एजुकेशन बोर्ड (PSEB) की ओर से जारी होने वाले कक्षा 10वीं के आखिरी रिजल्ट में टर्म 1 और टर्म 2 दोनों परीक्षाओं के अंकों को भी शामिल किया जाएगा। पीएसईबी की 10वीं कक्षा की परीक्षा में पास होने के लिए छात्रों को दोनों टर्म परीक्षाओं में 33 फीसदी अंक हासिल करने की जरूरत होगी।

नई दिल्ली। आज, मंगलवार को पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड (पीएसईबी) 10वीं कक्षा का परिणाम घोषित करने जा रहा है। जिन छात्रों ने इस परीक्षा में हिस्सा लिया था वो अगले दिन बुधवार को बोर्ड की वेबसाइट पर अपना रिजल्ट देख सकते हैं। बोर्ड के परीक्षा नियंत्रक जनक राज महरोक ने इसकी पुष्टि की है साथ ही ये भी बताया है कि नतीजे जारी करने के लिए सारी तैयारियां पूरी हो गई है।

PSEB..

आज, मंगलवार को दोपहर सवा 12 बजे पीएसईबी के चेयरमैन वर्चुअल तरीके से परीक्षा परिणाम जारी करेगा। बता दें कि हर साल पीएसईबी की 10वीं कक्षा की परीक्षा में साढ़े तीन लाख विद्यार्थी भाग लेते हैं। जो छात्र अपने परीक्षा परिणाम का इंतजार कर रहे हैं वो बोर्ड की वेबसाइट www.pseb.ac.in पर रिजल्ट देख सकेंगे।

PSEB...

PSEB 10th Result: टर्म-1 और टर्म-2 दोनों परीक्षाओं के अंक होंगे शामिल

पंजाब स्कूल एजुकेशन बोर्ड (PSEB) की ओर से जारी होने वाले कक्षा 10वीं के आखिरी रिजल्ट में टर्म 1 और टर्म 2 दोनों परीक्षाओं के अंकों को भी शामिल किया जाएगा। पीएसईबी की 10वीं कक्षा की परीक्षा में पास होने के लिए छात्रों को दोनों टर्म परीक्षाओं में 33 फीसदी अंक हासिल करने की जरूरत होगी। जो स्टूडेंट्स न्यूनतम अंक हासिल करने में विफल रहेंगे उन्हें फेल किया जाएगा। यहां ध्यान रहे कि सिर्फ एक-दो विषयों में जो छात्र फेर होंगे उन्हें पूरक यानी कंपार्टमेंट दी जाएगी। अब कैसे आप पीएसईबी कक्षा 10वीं के परिणाम चेक और डाउनलोड कर पाएंगे ये आपको समझाते हैं।

UK Board 10th 12th Result 2022

PSEB 10th Result कैसे और कहां करें चेक?

  • सबसे पहले आपको पीएसईबी की आधिकारिक वेबसाइट pseb.ac.in पर जाना होगा।
  • यहां पर आपको होम पेज पर दिखाई देगा जहां रिजल्ट टैब पर क्लिक करें।
  • इसके बाद अब एक नया पेज आपके सामने खुलेगा।
  • यहां रिजल्ट विंडो में अब अपना रोल नंबर या नाम दर्ज करें।
  • अब आपका पंजाब बोर्ड 10वीं का रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर दिखाई देगा।
  • आप यहां से पंजाब बोर्ड 10वीं का रिजल्ट डाउनलोड कर सकते हैं।
  • इसे डाउनलोड हुए रिजल्ट को भविष्य के लिए सेव कर लें या फिर प्रिंट आउट कर लें।