newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

RBSE Class 10 Result 2022: राजस्थान बोर्ड 10वीं की परीक्षा का परिणाम घोषित, इस बार भी लड़कियों ने मारी बाजी

RBSE Class 10 Result 2022: पिछले पांच सालों से छात्राओं का प्रदर्शन छात्रों के मुकाबले बेहतर रहा है। इस रिकॉर्ड को कायम रखते हुए इस बार भी छात्राओं ने ही परचम लहराया है। इस बार भी राजस्थान बोर्ड दसवीं रिजल्ट 2022 में लड़कियों का पास प्रतिशत 84.38 रहा है, जबकि लड़कों का पास प्रतिशत 81.62 रहा है। 

नई दिल्ली। माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान (RBSE) ने आज कक्षा 10वीं के परीक्षा परिणाम जारी कर दिए हैं। रिजल्ट के दिन और समय की घोषणा राज्य के शिक्षा मंत्री बुलाकी दास कल्ला ने एक ट्वीट के जरिए दी थी। 10वीं की परीक्षा में शामिल होने वाले छात्र अपनी परिक्षा का रिजल्ट बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट- rajeduboard.rajasthan.gov.in, rajresults.nic.in पर जाकर चेक तक सकते हैं। पिछले पांच सालों में आरबीएसई (RBSE) माध्यमिक (कक्षा 10) परीक्षा में उत्तीर्ण होने वाले छात्रों के प्रतिशत में भी काफी वृद्धि देखी है। इस बार इस परीक्षा का पास प्रतिशत 82.89 गया है। गौरतलब है कि पिछले पांच सालों से छात्राओं का प्रदर्शन छात्रों के मुकाबले बेहतर रहा है। इस रिकॉर्ड को कायम रखते हुए इस बार भी छात्राओं ने ही परचम लहराया है। इस बार भी राजस्थान बोर्ड दसवीं रिजल्ट 2022 में लड़कियों का पास प्रतिशत 84.38 रहा है, जबकि लड़कों का पास प्रतिशत 81.62 रहा है।

ऐसे चेक करें अपना रिजल्ट-

Step-1- सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट rajresults.nic.in पर जाएं।

Step-2- अब होम पेज पर नजर आ रहे 10वीं के रिजल्ट के लिंक पर क्लिक करें।

Step-3- यहां आपको एक नया पेज दिखाई देगा। इसपर लॉग इन करें।

Step-4- इसके बाद आपका रिजल्ट आपके सामने की स्क्रीन पर आ जाएगा।

Step-5- इसे डाउनलोड कर के इसका प्रिंट भी निकलवा कर भविष्य के लिए सुरक्षित रख लें।