newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

MP HSTET Recruitment 2023: एमपी एचएसटीईटी के लिए 8720 पदों में निकली भर्तियां, 1 जून है आवेदन की आखिरी तारीख

MP HSTET Recruitment 2023: सरकारी नौकरी एमपी एचएसटीईटी 2023 के आवेदन के लिए फॉर्म आ चुके है। इसके लिए जो भी इच्छुक उम्मीदवार है उनको बता दें कि अनारक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को आवेदन पंजीकरण शुल्क 500 रुपये देना होगा।

नई दिल्ली। सरकारी नौकरी किसे नहीं चाहिए। हर एक घर में आपको एक युवा ऐसा मिल ही जाएगा जो सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहा है। अब ऐसे में सरकारी युवाओं की जो कि सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे है उनकी संख्या बढ़ती जा रही है। यह युवा बस उस पल का इंतजार करते है जब सरकार सरकारी नौकरी की वैकेंसी निकाले और यह फॉर्म भरें। 10वीं और 12वीं पास उम्मीदवारों के लिए केंद्र एवं राज्य सरकारों के अधीन सरकारी कार्यालय, प्रशासनिक विभागों में विभिन्न पदों पर भर्तियां निकाली गई है। अब ऐसे में चलिए हम आपको इसके बारे में पूरी डिटेल देते हैं-

Sarkari Naukri MP HSTET Recruitment-

  •  हिंदी : 509
  •  अंग्रेजी : 1763
  •  संस्कृत : 508
  •  उर्दू : 42
  •  गणित : 1362
  •  जीव विज्ञान : 755
  •  भौतिकी : 777
  •  रसायन विज्ञान : 781
  •  इतिहास : 304
  •  राजनीति विज्ञान : 284
  •  भूगोल : 149
  •  अर्थशास्त्र : 287
  •  समाजशास्त्र : 88
  •  वाणिज्य : 514
  • कृषि : 569
  • गृह विज्ञान : 28

सरकारी नौकरी एमपी एचएसटीईटी 2023 के आवेदन के लिए फॉर्म आ चुके है। इसके लिए जो भी इच्छुक उम्मीदवार है उनको बता दें कि अनारक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को आवेदन पंजीकरण शुल्क 500 रुपये देना होगा। वहीं आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों के लिए 250 रुपये का फॉर्म है। अगर उम्मीदवारों को इस फॉर्म से जुड़ी और भी जानकारी चाहिए तो उसके लिए आप यहां पर क्लिक करें।

एमपी हाई स्कूल शिक्षक पात्रता परीक्षा 2023 के लिए 8720 पदों में भर्ती निकाली गई है। वहीं इस आवेदन पत्र को भरने की लास्ट तारीख 1 जून 2023 है। वहीं अगर आपके आवेदन पत्र में कोई गलती हो गई है तो आप 6 जून 2023 तक इसको सही कर जमा कर सकते है। तारीख के पहले आप आवेदन को भर इस नौकरी के लिए आवेदन भर सकते है।