Government Job: RPF ने कॉन्स्टेबल समेेत 9000 से ज्यादा पदों पर निकाली भर्ती, 12वीं पास भी कर सकेंगे आवेदन

Government Job: लवे सुरक्षा बल (RPF) द्वारा कॉन्स्टेबल और सहायक उपनिरीक्षक ASI के कई पदों पर भर्ती के लिए योग्य आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। इच्छुक अभ्यर्थी इन पदों पर आवेदन करने के लिए आरपीएफ की अधिकारिक वेबसाइट @rpf.indianrailways.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

Avatar Written by: October 7, 2022 5:59 pm

नई दिल्ली। रेलवे सुरक्षा बल (RPF) द्वारा कॉन्स्टेबल और सहायक उपनिरीक्षक ASI के कई पदों पर भर्ती के लिए योग्य आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। इच्छुक अभ्यर्थी इन पदों पर आवेदन करने के लिए आरपीएफ की अधिकारिक वेबसाइट @rpf.indianrailways.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

लगभग 10हजार पदों पर निकली भर्ती

भर्ती के लिए निकाले गए पदों की कुल संख्या 9500 है।

इस योग्यता के उम्मीदवार कर सकेंगे आवेदन

इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के पास किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से 12 वीं की मार्कशीट, ग्रेजुएशन डिग्री या किसी भी विषय में डिप्लोमा होना अनिवार्य है।

35 साल तक के उम्मीदवार कर सकेंगे आवेदन

भर्ती के लिए उम्मीदवारों की आयु-सीमा 18-35 वर्ष निर्धारित की गई है।

इन आधारों पर उम्मीदवारों का होगा सेलेक्शन

उम्मीदवारों का चुनाव अभ्यर्थियों के डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन, लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के आधार पर किया जायेगा।

उम्मीदवारों के पास इन दस्तावेजों का होना है जरूरी

इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के पास ​​​​योग्यता प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड, जाति प्रमाण पत्र,निवास प्रमाण पत्र, जन्म प्रमाण पत्र, रोजगार कार्यालय का रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट होना अनिवार्य है।