नई दिल्ली। कोरोना (Corona) के चलते देशभर में स्कूल-कॉलेज बंद कर दिए गए थे। लेकिन अनलॉक-4 (Unlock-4) की प्रक्रिया में धीरे-धीरे स्कूल भी खुलने लगे। हाल ही में हरियाणा में कक्षा 9 से 12 तक के स्कूलों (Haryana Schools Reopened) को खोलने की घोषणा की है। अब असम में भी स्कूल (Assam Schools Reopened) खुलने वाले हैं।
दरअसल, नौवीं से लेकर बारहवीं कक्षा तक के स्कूल 21 सितंबर से खुलेंगे। इसके लिए सरकार ने एसओपी जारी की है। सूबे की सरकार ने केंद्र सरकार के अनलॉक 4.0 दिशा-निर्देशों के तहत राज्य में 21 सितंबर से नौवीं से लेकर बारहवीं कक्ष तक के विद्यार्थियों के लिए फिर से स्कूलों को खोलने का फैसला लिया है।
इससे पहले हरियाणा की राज्य सरकार ने प्रदेश में कक्षा 9 से 12 तक के स्कूलों को खोलने की घोषणा की है। स्कूल शिक्षा निदेशालय हरियाणा ने सभी जिला शिक्षा अधिकारियों को एक पत्र जारी किया है, जिसमें कक्षा 9 से 12 तक स्कूलों को 21 सितंबर से फिर से खोलने की अनुमति दी गई है। सरकार ने कहा है कि एसओपी का अनुपालन पूरी सख्ती से कराया जाएगा और इसका उल्लंघन करने वालों पर मुकदमा भी किया जाएगा।
हालांकि, गुजरात सरकार ने साफ कर दिया है कि अभी सूबे में स्कूलों को खोलने की स्थिति नहीं है। कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए वहां 21 सितंबर से नौवीं से लेकर बारहवीं कक्षा तक के विद्यार्थियों के लिए स्कूलों को नहीं खोला जाएगा।