
नई दिल्ली। माध्यमिक शिक्षा परिषद के दसवीं और बारहवीं की परीक्षा गुरुवार से शुरु हो गई है, इसे दो पाली में किया जाता है जिसमें पहली पाली में दसवीं और दूसरी पाली में बारहवीं की परीक्षा होनी है। अब पहली पाली में दसवीं की हिंदी की परीक्षा हुई, जिसमें करीब 2500 से ज्यादा छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया। योगी सरकार ने इस बार नकल विहीन परीक्षा कराने का एलान किया है इसके लिए लखनऊ से परीक्षा पर नजर रखी जाएगी जिसके लिए दो कंट्रोल रूम भी बनाए गए है, जो प्रत्येक परीक्षा केंद्र पर वेब कास्टिंग के जरिए लाइव मॉनीटरिंग कर रहे हैं।
परीक्षा में निगरानी रखी जाएगी
वहीं पहली पाली की परीक्षा जो कि दसवीं की हिंदी थी उसमें एक बीए की छात्रा को किसी अन्य छात्र की जगह परीक्षा देते हुए देखा गया। वहीं दो अन्य छात्राओं को भी नकल करते हुए रंगे हाथ पकड़ा गया है। जिले के 600 स्कूलों में पंजीकृत छात्र-छात्राओं की सुबह 8 बजे से परीक्षा शुरू हुई इसी दौरान फ्लाइंग स्कॉट ने सारे कॉलेजों में जांच करना शुरू किया उस वक्त इस बात का पता चला। वहीं दो नकल कर रही छात्रा को रेस्टिकेट कर दिया गया है।
नकल विहीन परीक्षा करवाई जाएगी
वहीं अगर बारहवीं की बात करें तो उनकी दूसरी पाली में सैन्य विज्ञान की परीक्षा होगी। हाई स्कूल की परीक्षाएं 16 फरवरी से शुरू होकर 3 मार्च तक यानी कुल 12 दिन चलेंगी। वहीं, इंटरमीडिएट की परीक्षाएं 16 फरवरी से 4 मार्च तक यानी 14 दिन तक चलेंगी। बीते वर्ष इंटरमीडिए की परीक्षा से इस बार परीक्षा की अवधि एक दिन कम होगी। वहीं परीक्षा केंद्रों में प्रश्नपत्रों को पहले डबल लॉक में सुरक्षित रखा जाएगा, पेपर शुरू होने के 15 मिनट पहले ही छात्र-छात्राओं को प्रश्न पत्र दिए जाएंगे।