newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

SSC CHSL 2020 के आवेदन की आखिरी तारीख फिर बढ़ी, यहां जानें लास्ट डेट

कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने कंबाइंड हायर सेकंडरी लेवल (CHSL) परीक्षा के लिए एक बार फिर आवेदन की आखिरी तारीख को बढ़ा दिया है। इसकी पूरी जानकारी एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट पर दी गई है।

नई दिल्ली। कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने कंबाइंड हायर सेकंडरी लेवल (CHSL) परीक्षा के लिए एक बार फिर आवेदन की आखिरी तारीख को बढ़ा दिया है। इसकी पूरी जानकारी एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट पर दी गई है।

ssc chsl 1

आवेदन की आखिरी तारीख

दरअसल, अब उम्मीदवारों को 26 दिसंबर तक ऑनलाइन आवेदन करना होगा। पहले आवेदन की आखिरी तारीख 19 दिसंबर थी। जिसे बढ़ाकर अब 26 दिसंबर कर दिया गया है।

जिन उम्मीदवारों ने अभी तक ऑनलाइन आवेदन नहीं किया है, वो एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in है।

जरूरी तारीखें

ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि- 26 दिसंबर, 2020 है। तो वहीं, ऑनलाइन शुल्क भुगतान करने की अंतिम तिथि 28 दिसंबर, 2020 है। इसके अलावा ऑफलाइन चालान बनाने की अंतिम तिथि 30 दिसंबर, 2020 है और चालान के माध्यम से शुल्क भुगतान करने की अंतिम तिथि 1 जनवरी, 2020 है।