नई दिल्ली। एसएससी एमटीएस यानी मल्टी टास्किंग स्टॉफ 2023 के परीक्षा की डेट के बारे में जानकारी कल यानी 17 जनवरी को आनी थी लेकिन किसी कारणों की वजह से इसे अभी जारी नहीं किया गया है। उम्मीदवार इसका काफी बेसब्री से इंतजार कर रहे थे लेकिन इसका कोई भी नोटिफिकेशन नहीं आया। एसएससी एमटीएस की आधिकारिक सूचना ssc.in में जारी किया जाएगा इस वेबसाइट पर जाकर इससे जुड़ी सभी जानकारी आप इससे प्राप्त कर सकते है। नोटिफिकेशन जारी होने के बाद आप इस वेबसाइट पर डायरेक्ट जा कर लिकं प्राप्त कर सकते है लेकिन तब तक आपको इसका इंतजार करना पड़ेगा।
इंतजार की घड़ी …⏳ #SSCMTS
— staff selection commission of India (@ssc_official__) January 18, 2023
लोगों ने बनाए मीम्स
हालांकि, भले ही एसएससी एमटीएस से जुड़ी कोई भी नोटिफिकेशन नहीं शेयर किया गया लेकिन लोगों ने उससे जुड़े मीम्स जरूर बनाने शुरू कर दिए जो कि सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहे है। इन मीम्स को देखकर आप भी अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे और अपना पेट पकड़कर हंसेंगे। तो चलिए हम आपको दिखाते हैं लोगों द्वारा शेयर किए गए मीम्स जिसे लोग पढ़कर काफी एन्जॉय कर रहे हैं।
वहीं एक यूजर ने इस पर मीम शेयर करते हुए लिखा कि- अरे इसे तो अभी तक आ जाना चाहिए-
SSC MTS & Hawaldar Notification 2022 pic.twitter.com/MpywK0u3Ig
— SSC News (@SSCorg_in) January 18, 2023
SSC News @SSCorg_in
MTS & Hawaldar Notification 2022
17 January 2023MTS & Hawaldar Notification 2023
14 June 2023#SSCMTS #SSC #SSCNews #sscnr— manoj bindass (@ManojLakwad) January 10, 2023