newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

CUET: सीयूईटी की परीक्षा में होने वाली गड़बड़ियों से छात्र परेशान, UGC चेयरमैन ने आश्वासन देते हुए कही ये बात…

CUET: सीयूईटी की परीक्षा के आयोजन की शुरुआत इसी साल से हो रही है। देशभर में इस परीक्षा का आयोजन नेशनल टेस्टिंग एजेंसी द्वारा किया जा रहा है। इस परीक्षा को लेकर छात्रों में काफी चिंता बनी हुई है। इसका कारण ये है कि

नई दिल्ली। कई विश्वविद्यालयों और केंद्रीय विश्वविद्यालयों (Central Universities) में अंडर ग्रेजुएट कोर्सेज में एडमिशन के लिए कराई जा रही सेंट्रल यूनिवर्सिटीज एंट्रेंस टेस्ट (CUET) में बड़ी गड़बड़ियां होने की खबर सामने आ रही हैं। देशभर से करीब 15 लाख परीक्षार्थियों ने इस परीक्षा का पंजीकरण फॉर्म भरा है और विश्वविद्यालयों में दाखिले के लिए अपनी बारी का इंतजार कर रहे हैं। बता दें कि CUET की परीक्षा के आयोजन की शुरुआत इसी साल से हो रही है। देशभर में इस परीक्षा का आयोजन नेशनल टेस्टिंग एजेंसी द्वारा किया जा रहा है। इस परीक्षा को लेकर छात्रों में काफी चिंता बनी हुई है। इसका कारण ये है कि जब छात्र परीक्षा देने के लिए एग्जाम सेंटर पर पहुंचते हैं तो या तो उनकी परीक्षा रद्द हो जा रही है या फिर उसे टाल दिया रहा है।

ऐसे में पोस्टपोन हुई परीक्षा के लिए इश्यू किए गए एडमिट कार्ड पर अभी भी परीक्षा की पुरानी तारीख ही अंकित है और नई तारीख या एग्जाम सेंटर के विषय में कोई अपडेट जानकारी नहीं मिल रही है। हालांकि, इस बारे में नेशनल टेस्टिंग एजेंसी के चेयरमैन ने परेशान छात्रों को आश्वासन देते हुए कहा कि ‘जल्द ही परीक्षा में आने वाली गड़बड़ियों और परेशानियों को दूर कर दिया जाएगा, साथ प्रवेश पत्रों पर सही तारीख और परीक्षा केंद्रों की जानकारी भी अपडेट कर दी जाएगी।’

गौरतलब है कि, देश की दूसरी सबसे बड़ी परीक्षा यानी सेंट्रल यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट CUET की परीक्षा के लिए 14.9 लाख छात्रों ने पंजीकरण कराया है। नीट यूजी के लिए 18 लाख और जेईई (JEE) मेंस के लिए नौ लाख अभ्यार्थियों ने रजिस्ट्रेशन कराया था। देश में पहली बार आयोजित होने वाली CUET की परीक्षा अलग-अलग चरणों में संपन्न कराई जाएगी।