newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Sarkari Naukri: UP में सरकारी नौकरी का सपना होगा सच, 12वीं पास वालों के लिए 30 हजार तक सैलरी कमाने का मौका

Sarkari Naukri: अब सरकारी नौकरी की चाहत रखने वाले युवाओं के लिए सरकारी नौकरी का सुनहरा मौका है। जी हां अगर आप 12वीं पास हैं तो आप भी इस मौके का फायदा उठा सकते हैं। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन में बंपर वैकेंसी निकली है। कॉन्‍ट्रैक्‍ट के आधार पर इसके तरह 17,291 पदों पर भर्ती की जानी है। एएनएम, स्टाफ नर्स, लैब टेक्निशियन, फार्मासिस्ट व अन्य टेक्नीशियन के पदों पर भर्ती शुरू हो गई है।

नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश में इस वक्त योगी सरकार सत्ता में है। योगीराज में यूपी ऐसा राज्य बन गया है जहां जनता की भलाई को सबसे अधिक महत्ता दी जाती है। प्रदेश निवासियों की हर जरूर चाहे वो खाने की हो, पीने की हो, अस्पताल की हो या फिर जॉब की सभी को पूरा किया जा रहा है। इसी क्रम में अब सरकारी नौकरी की चाहत रखने वाले युवाओं के लिए सरकारी नौकरी का सुनहरा मौका है। जी हां अगर आप 12वीं पास हैं तो आप भी इस मौके का फायदा उठा सकते हैं।

NHM में निकली है बंपर भर्तियां

राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (UP NHM Recruitment 2022) में बंपर वैकेंसी निकली है। कॉन्‍ट्रैक्‍ट के आधार पर इसके तरह 17,291 पदों पर भर्ती की जानी है। एएनएम, स्टाफ नर्स, लैब टेक्निशियन, फार्मासिस्ट व अन्य टेक्नीशियन के पदों पर भर्ती शुरू हो गई है। अगर आप भी इसके लिए अप्लाई करना चाहते हैं तो आप 12 दिसंबर तक ऑनलाइन ही आवेदन कर सकते हैं। हालांकि यहां बता दें कि भर्ती में चुने जाने के लिए आपको 100 अंकों की परीक्षा देनी होगी। आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को कंप्यूटर टेस्ट पास करना जरूरी होगा।

UP NHM Recruitment 2022

इन योजनाओं के लिए की जाएगी भर्ती

NHM में कंप्यूटर के आधार पर होने वाली इस भर्ती में जो युवा चुने जाएंगे उनकी राष्ट्रीय शहरी स्वास्थ्य मिशन, जिला स्वास्थ्य सोसायटी, आरबीएसके, मातृ स्वास्थ्य, 15वें वित्त आयोग, राष्ट्रीय कार्यक्रम सामुदायिक प्रक्रिया, बाल स्वास्थ्य, पीएम अभीम, गैर संचारी डीसी, ब्लड बैंक और प्रशिक्षण योजना में भर्ती की जाएगी।

UP NHM Recruitment 2022

आवेदन करने की उम्र सीमा

इस भर्ती के लिए न्यूनतम 18 और अधिकत्म उम्र 40 साल रखी गई है। आवेदनकर्ताओं को इसके लिए किसी तरह की फीस नहीं देनी होगा। चुने जाने वाले उम्मीदवारों की जिलेवार भर्ती की जाएगी। इस भर्ती प्रक्रिया में चुने जाने वाले लोगों के लिए वेतन सीमा 12500 रुपये से लेकर 30 हजार रुपये प्रति माह तक रखा गया है। पदों के हिसाब से अलग-अलग वेतन निर्धारित है।