newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

RBSE Class 10 Result 2022: आज दोपहर आएगा राजस्थान बोर्ड की दसवीं परीक्षा का परिणाम, ऐसे चेक करें अपना रिजल्ट

RBSE Class 10 Result 2022: आरबीएसई (RBSE) ने पिछले पांच वर्षों में माध्यमिक (कक्षा 10) परीक्षा में उत्तीर्ण होने वाले छात्रों के प्रतिशत में भी काफी वृद्धि देखी है। जहां साल 2021 में 99.56 प्रतिशत छात्रों ने कक्षा 10वीं की परीक्षा उत्तीर्ण की,

नई दिल्ली। माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान (RBSE) ने आज कक्षा 10वीं के परीक्षा परिणाम की घोषणा करने का ऐलान किया है। इस बात की जानकारी राज्य के शिक्षा मंत्री बुलाकी दास कल्ला ने एक ट्वीट के जरिए दी। शिक्षा मंत्री कल्ला ने अपने ट्वीट में लिखा, कि ” माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, राजस्थान द्वारा आयोजित माध्यमिक तथा प्रवेशिका का परीक्षा परिणाम कल दोपहर 3 बजे घोषित किया जा रहा है। सभी परीक्षार्थियों को अग्रिम शुभकामनाएं।” कल यानी 12 जून को किए गए इस ट्वीट के अनुसार, रिजल्ट आज यानी 13 जून को 3 बजे तक आ जाएगा। 10वीं की परीक्षा में शामिल होने वाले छात्र अपनी परिक्षा का रिजल्ट ऑफिशियल वेबसाइट- rajeduboard.rajasthan.gov.in, rajresults.nic.in पर जाकर देख सकेंगे। आरबीएसई (RBSE) ने पिछले पांच वर्षों में माध्यमिक (कक्षा 10) परीक्षा में उत्तीर्ण होने वाले छात्रों के प्रतिशत में भी काफी वृद्धि देखी है।

जहां साल 2021 में 99.56 प्रतिशत छात्रों ने कक्षा 10वीं की परीक्षा उत्तीर्ण की, वहीं 2020 में 80.63 प्रतिशत, 2019 में 79.85 प्रतिशत, 2018 में 79.86 प्रतिशत और 2017 में उत्तीर्ण होने वाले छात्रों का प्रतिशत 78.96 था। जहां एक ओर पास छात्रों के प्रतिशत में बढ़ोत्तरी हुई है, वहीं इन पिछले पांचों सालों में लड़कियों का प्रदर्शन लड़कों से बेहतर देखने को मिला है, जो इस साल भी जारी रह सकता है। गौरतलब है कि, इस साल, 31 मार्च से 26 अप्रैल तक चलने वाली कक्षा 10 की परीक्षा में कुल 10.91 लाख (10,91,088) छात्र उपस्थित हुए थे। छात्रों को इस परीक्षा में उत्तीर्ण होने के लिए न्यूनतम 33 प्रतिशत अंक प्राप्त करने की जरूरत होती है। आरबीएसई 2022 दसवीं  कक्षा के परिणामों तक पहुंचने के लिए, प्रवेश पत्र संख्या और जन्म तिथि समेत लॉगिन क्रेडेंशियल का उपयोग किया जाएगा।

ऐसे चेक करें अपना रिजल्ट-

Step-1- सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट rajresults.nic.in पर जाएं।

Step-2- अब होम पेज पर नजर आ रहे 10वीं के रिजल्ट के लिंक पर क्लिक करें।

Step-3- यहां आपको एक नया पेज दिखाई देगा। इसपर लॉग इन करें।

Step-4- इसके बाद आपका रिजल्ट आपके सामने की स्क्रीन पर आ जाएगा।

Step-5- इसे डाउनलोड कर के इसका प्रिंट भी निकलवा कर भविष्य के लिए सुरक्षित रख लें।